बलौदा बाजार

सूने घर से गहने सहित नगदी की चोरी
05-May-2023 3:34 PM
सूने घर से गहने सहित नगदी की चोरी

 जिले में गैंग सक्रिय भवन निर्माण सामग्री तक निशाने पर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 मई। जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामों में चोर गिरोह पुन: सक्रिय हो गए हैं। चोरों के द्वारा सूने मकान मोटरसाइकिल सहित निर्माणाधीन भवन के सामने रखे निर्माण सामग्री एवं घर के सामने खड़े वाहनों की बैटरी को निशाना बनाया जा रहा है। थाना सिटी कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें एक सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात सहित 65000 की चोरी बीच बाजार से मोटरसाइकिल एवं वाहन की बैटरी चोरी शामिल है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी शोभाकांत साहू निवासी सिविल लाइन नहरपार बलोद बाजार ने थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजे अपने घर में ताला लगाकर अपनी साली की शादी में शामिल होने ग्राम झुमका जिला सारंगढ़ पूरे परिवार के सहित गया था।

प्रार्थी के मिस्त्री ने 2 मई की सुबह 8 बजे प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके घर के बाहर का ताला टूटा हुआ है। उसके पश्चात प्रार्थी अपने छोटे भाई मामा ससुर के साथ वापस घर बलोदा बाजार आया तो मेन दरवाजा एवं कमरा का ताला टूटा हुआ घर का सामान बिखरा हुआ पाया। वहीं दीवान के अंदर रखे नगदी 35 हजार चांदी का 2 कटोरी, 2 जोड़ी पायल, दो चांदी का सिक्का, सोने का एरिंग 2 जोड़ी, कुल 65000 एवं काम कागजात गायब था। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा धारा 380, 447 भादवी के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

अलग-अलग स्थानों से तीन मोटरसाइकिल पार

सिविल लाइन पर पसाभदेर रोड बलौदा बाजार निवासी कुलदीप कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि वाहन मोटर साइकिल से कपड़ा फेरी कर काम करता है। 29 अप्रैल की रात्रि करीब 8 बजे फॉल अस्तर खरीदने के लिए अपने मोटरसाइकिल से दुर्गा जनरल स्टोर बलौदा बाजार आया था मोटरसाइकिल को जनरल स्टोर के बाहर खड़ी किया था। करीब आधा घंटे बाद आया तो मोटरसाइकिल नहीं था। आसपास पता तलाश करने पर भी नहीं मिला।

इस प्रकार संतोष रंग पिता निताई रंग निवासी बाजपेयी बाड़ा के पास बलोदा बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। कि वह सोना चांदी कारीगरी का काम करता है 2 मई की रात्रि करीब 9 बजे अपने घर मोटरसाइकिल से आया एवं मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा कर अंदर चला गया और खाना खाकर सो गया था। 3 मई की सुबह करीब 7.30 बजे घर से बाहर आया तो मोटरसाइकिल गायब था। ग्राम लटुआ निवासी प्रकाश ग्रितलहरें ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि वह राजेंद्र किराया भंडार में काम करता है 2 मई को रात्रि 10 बजे संदीप साहू के मोटरसाइकिल को लेकर अपने घर गया था।

घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर हैंडल लॉक कर रात्रि में अपने घर में सोया था। 3 मई को सुबह 7 बजे सो कर उठा तो मोटरसाइकिल गायब था। जिससे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। उक्त तीनों ही मामलों में पुलिस के द्वारा धारा 379 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

गैरेज के सामने खड़ी वाहन से बैटरी की चोरी

प्रार्थी रोशन पिता दीना सिंह ध्रुव ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह मारुति गैरेज राइस मिल कंपलेक्स अंबेडकर चौक स्थित मनीष सिंह के ट्रांसपोर्ट में मुंशी का कार्य करता है। गैरेज के पास खड़े माजदा का बैटरी एवं पाना व पलाश को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। गैरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर माजदा वाहन में लगे बैटरी को चोरी करते तीन महिलाएं दिखाई दे रही है। पुलिस द्वारा धारा 379 34 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news