कोण्डागांव

मांगों को लेकर भाजपाइयों ने वन परिक्षेत्र कार्यालय घेरा
13-May-2023 9:20 PM
मांगों को लेकर भाजपाइयों ने वन परिक्षेत्र कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव 13 मई।
आज मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में भाजपाइयों ने तहसील मुख्यालय मर्दापाल स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय मर्दापाल का घेराव किया।

प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि  छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। भाजपा सरकार में तेंदूपत्ता की खरीदी 15 दिनों तक होती थी, लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, तेंदूपत्ता खरीदी का समय 1 से 3 दिन कर दिया गया है, दूसरी ओर भाजपा सरकार के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है, जिसके विरोध में आज भाजपा मर्दापाल मंडल के द्वारा मर्दापाल वन परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया गया।

इस घेराव के दौरान भाजपाइयों ने मांग की कि भाजपा सरकार की तरह तेंदूपत्ता खरीदी का समय 15 दिन किया जाए। तेंदूपत्ता का बोनस दिया जाए एवं पिछले चार सालों का बकाया बोनस दिया जाए। जनघोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित किया जाए। जन घोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता फड़ मुंशीयों को 12000 वार्षिक मानदेय प्रदान किया जाए, अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भाजपा के द्वारा उग्रआंदोलन किया जाएगा।

इस घेराव में दीपेश अरोरा जिलाध्यक्ष कोंडागांव, राम कुमार कोर्राम-मंडल अध्यक्ष,  रेशमा दीवान, भेलकुराम बघेल, रामचंद्र कश्यप, मानसिंह पटेल, आसमान कोर्राम, दुकारु राम कोर्राम, लक्ष्मीनारायण बेलसरिया, संता राम बघेल, निरंजन कोर्राम,अनिल बघेल,महतु, सामनाथ सॉरी,मिल्कु बघेल,तुला राम कोर्राम, चरण नाग, शंकर लाल बघेल, गणेश चालकी, मंगलू यादव, छक्कम पटेल, खोलनाथ पटेल,  अजेंद दीवान, टाकेश्वर ठाकुर, सनी कोर्राम, कनई कोर्राम एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news