राजनांदगांव

अनुष्ठान शिविर के समापन पर विद्यार्थी हुए भावुक
14-May-2023 2:30 PM
अनुष्ठान शिविर के समापन पर विद्यार्थी हुए भावुक

सात दिवसीय शिविर में बच्चों ने सीखा सर्वांगीण विकास की कुंजी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई।
श्री योग वेदांत सेवा समिति बाल संस्कार विभाग राजनांदगांव द्वारा बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार व आत्मिक उन्नति के लिए सात दिवसीय  आवासीय विद्यार्थी अनुष्ठान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

शिविर के समापन पर अतिथि रूप में छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार ने कहा कि बापूजी के प्रेरणा से यह जो आयोजन हो रहा है। इससे आने वाली पीड़ी को हमारी सनातन परंपरा धर्म का ज्ञान होगा। निश्चित ही कम उम्र के बच्चों को यहां जो देख रहा हूं, साथ ही बच्चियां भी जो छोटी उम्र में ऐसा मंत्र जप करना सात्विक माहौल में रहना यह बहुत ही सौभाग्य की बात है, यहां से जो बच्चे जाएंगे वो निश्चित ही अपने व अपने माता-पिता व गुरु का मान बढ़ाएंगे। श्री मुदलियार के हाथों से शिविर के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया।

श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के अध्यक्ष रोहित भाई व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने बताया कि विद्यार्थियों के नैतिक, चारित्रिक विकास हो तथा सर्वांगीण विकास के लिए उद्देश्य से बच्चों की सात दिन की शिविर जो 7 मई से 13 मई तक लगायी गयी। छात्रों के लिए मोहारा स्थित संत आशारामजी आश्रम व छात्राओं के लिए ममता नगर स्थित सत्संग भवन में शिविर का आयोजन किया गया। राजनांदगांव जिले के अलावा आसपास के जिले के बच्चे शिविर से लाभान्वित हुए । अनुष्ठान शिविर में 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया व शिविर के दौरान सीखी बातों का अपने जीवन में लाने का संकल्प भी लिया। शिविर के अंतिम दिन में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर के दौरान विभिन्न खेलो, स्पर्धाओं, भजन प्रतियोगिता, योग व उच्च संस्कार परीक्षा, आदर्श विद्यार्थी आदि गतिविधियों में भाग लेने वाले विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news