राजनांदगांव

एमएमसी जिले में विस निर्वाचन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा
14-May-2023 3:51 PM
 एमएमसी जिले में विस निर्वाचन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 मई।  संभागायुक्त  महादेव कावरे द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का निरीक्षण किया गया। साथ ही अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में चर्चा की और दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  एस जयवर्धन उपस्थित रहे। संभागायुक्त  कावरे ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला-मानपुर के प्रस्तावित स्ट्रॉन्ग रूम, वेयर हाउस एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं पार्किंग, सीसीटीवी, सिक्योरिटी एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  एस. जयवर्धन एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिनसे आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई और उन्हें बीएलए नियुक्ति के संबंध में निर्देश भी दिए।

संभागायुक्त  महादेव कावरे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ईआरओ, एईआरओ एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी निर्वाचन के संबंध में मतदाता सूची, वेबकास्टिंग, मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल के संबंध में चर्चा की साथ ही जिले के विधानसभा मोहला-मानपुर के 237 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा खुज्जी के 68 मतदान केन्द्र कुल 305 मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, विद्युत, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय एवं फर्नीचर की व्यस्था के संबंध में भौतिक सत्यापन किए जाने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त ने जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थल, स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्वाचन के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

संभागायुक्त  कावरे ने जिले में स्वीप प्लान के तहत स्वीप कोर कमेटी के गठन एवं नोडल अधिकारी की नियुक्ति एवं डिस्ट्रिक्ट आइकन नियुक्त कर जागरूकता अभियान चलाकर मातादाओ को वोट देने हेतु जागरूक करने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  हेमंत भूआर्य, संयुक्त कलेक्टर रामप्रसाद आंचला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश मरकाम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news