कोण्डागांव

सीआरपीएफ ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
14-May-2023 8:24 PM
सीआरपीएफ ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

कोण्डागांव, 14 मई। कल 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने रावनागुड़ा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया और ग्रामीणों की निशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवाईयों का वितरण किया।

भवेश चौधरी कमांडेंट-188 बटालियन के निर्देशन में शनिवार को विश्रामपुरी के रावनागुड़ा क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जो रोगी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए जाने में असमर्थ थे, डॉ. एन श्याम कुमार (चिकित्सा अधिकारी) द्वारा उनके घर-घर जाकर रोगियों का इलाज किया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार आप अपनी दैनिक क्रियायों व खान-पान में बदलाव लाकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। 

यह निशुल्क चिकित्सा शिविर अशोक निगुड़े (द्वितीय कमान अधिकारी) 188 बटा. के नेतृत्व में व डॉ. एन श्याम कुमार (चिकित्सा अधिकारी), निरीक्षक- पवन कुमार दुबे, निरीक्षक- सुधीर कुमार, टी.आई.- रवि शंकर ध्रुव (सिविल पुलिस) एवं कंपनी के अन्य जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 160 ग्रामीणों की निशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवाईयों का वितरण किया गया। इस मौके पर सी.आर.पी.एफ. के अधिकारी अशोक निगुड़े द्वारा संदेश दिया गया कि के.रि.पु.बल के जवान आपकी सुरक्षा के लिए है, तथा आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की मदद करना और ग्रामीण एवं जवानों के बीच भाईचारे का सम्बन्ध स्थापित करना है ,जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है और क्षेत्र के लोगों में के.रि.पु.बल के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है,  स्थानीय लोगों ने के.रि.पु.बल का आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news