कोण्डागांव

कोण्डागांव में बसपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
14-May-2023 8:28 PM
कोण्डागांव में बसपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

ओबीसी मुद्दे को लेकर सडक़ से लेकर हम संसद तक लड़ रहे हैं-राज्यसभा सांसद रामजी गौतम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 मई।
कल बहुजन समाज पार्टी जिला कोण्डागांव द्वारा जिला स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर, राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी छ.ग रामजी गौतम, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी एन पी अहिरवार, देवलाल सोनवंशी प्रदेश प्रभारी, ओमप्रकाश  प्रदेश प्रभारी, हेमंत पोयाम प्रदेश अध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ थे। 

सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। बसपा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि पिछड़े वर्ग का मान सम्मान बसपा में ही सुरक्षित है। कांग्रेस भाजपा दोनों दलों ने आजादी के इतने वर्षों बाद भी ओबीसी को उनके जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी देने का काम नहीं किया। हमारी पार्टी का नारा है -जिसकी जितनी संख्या भारी। उसकी उतनी भागीदारी।।

आगे राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम शिक्षा का प्राइवेटी करण हटाकर एक समान शिक्षा लागू करेंगे। सब को एक समान शिक्षा प्रदान करेंगे। आईआईटी, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस उच्च शिक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम जी ने कहा कि ओबीसी समाज बड़ा भाई है एससी-एसटी छोटा भाई है हम वोट वाले समाज हैं और कांग्रेस, भाजपा के पास नोट है। आज तक नोट वाली पार्टियां बहुजन समाज के वोटों को नोटों से खरीदने का काम कर रहीं हैं। अब बहुजन समाज को गैर बिकाऊ समाज बनाना है। 

केंद्रीय कोऑर्डिनेटर व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एन.पी अहिरवार ने बीजेपी कांग्रेस ने ओबीसी को कैसे-कैसे और कब-कब धोखा दिए उस इतिहासिक धोखेबाजी को बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. स्थानीय नेता देवलाल सोनवंशी ने कहा कि पिछड़े वर्ग के कई संगठनों के  द्वारा छोटे-बड़े आंदोलन हुआ और जो आंदोलनकारी हमारे संगठन के नेता भाजपा कांग्रेस के सामने अपनी मांगों को लेकर  कांग्रेस के मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, संगठन मंत्री को कई बार ज्ञापन देकर अपनी मांगों के लिए गिड़गिड़ाए परंतु दोनों पार्टियों ने ओबीसी समाज को लात मारने का काम किया है  लेकिन आज राज्य सरकार और केंद्र सरकार इनकी कोई भी बातों को नहीं सुने और समाज संगठन के बड़े नेता पुन: बीजेपी-कांग्रेस की चमचागिरी कर रहे हैं। ऐसे नेताओं से भी हमें सावधान रहना जरूरी है।

मेरे आह्वान से छोटे-छोटे गरीब ओबीसी कार्यकर्ता अब इन नेताओं का पर्दाफाश गांव-गांव में जाकर करेंगे। ओबीसी के अंतिम व्यक्ति अब समझ चुके हैं। आप सब इतने जोश उमंग के साथ आए इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

कोण्डागांव जिला अध्यक्ष बनाऊ नाग ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा का समापन किया।  कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव शेखर साहू ने किया।

इस अवसर पर अमोल बेदकर, अजय, टी.डी सोनवानी, अजय करायत, सुकलू चक्रधारी, जगतू यादव, पंचू नेताम, प्रेम यादव, रोहित पटेल, अमरू पटेल, शंकर सेठिया ,पंखों चक्रधारी, नरेश चक्रधारी  नवल विश्वकर्मा नवल नेताम जगन्नाथ मरकाम, जेठू प्रधान नकुल नेताम, आत्मा चक्रधारी रामसहाय कोर्राम, अजय कुडय़ाम, पूनेम दुला, श्रवण साहू, हेमंत पटेल,जेठू प्रधान, रामलाल गुप्ता, जितेंद्र पटेल, कल्याण सिंह निर्मलकर, लालचंद पटेल आदि हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news