कोण्डागांव

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का निपटारा
14-May-2023 8:36 PM
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का निपटारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 मई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप के द्वारा शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर कोण्डागांव में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बा शाह के नेतृत्व में जिला कोण्डागांव के पांच न्यायालयों एवं तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल एवं नारायणपुर के न्यायालयों में खण्डपीठ बैठाकर तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व न्यायालय में भी खण्डपीठ बैठाकर 13 मई  को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें राजीनामा योग्य मामलों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालय कोण्डागांव में खण्डपीठ बैठाकर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 39 प्रकरण रखा गया जिसमें 16 प्रकरण का निराकृत हुये। 

इसी प्रकार खण्डपीठ अनुसार एनआई एक्ट में कुल 32 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें कोई निराकरण नहीं हुआ है। इसी प्रकार मेट्रोमोनियल में कुल 7 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें कुल 2 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इसी प्रकार खण्डपीठ अनुसार आपराधिक प्रकरण कुल 64 रखे गये थे, जिसमें कुल 10 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इसी प्रकार ट्रेफिक चालान संबंधित कुल 4 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें कुल 4 प्रकरणों का निराकरण हुआ, एवं राजस्व प्रकरणों से संबंधित प्रकरण कुल 896 रखा गया था, जिसमें से कुल 868 प्रकरणों का निराकरण हुआ।

इसके अलावा प्री लिटिगेशन के मामलों में वाटर बिल के 92 प्रकरणों को रखा गया था, जिसमें कुल 18 प्रकरणों का निराकरण किया गया और दूरसंचार विभाग के  97 प्रकरणों को रखा गया जिसमें एक  प्रकरण का निराकरण किया गया। विद्युत प्रकरण कुल 378 प्रकरण रखा गया था और बैंक के प्री-लिटिगेशन कुल 762 प्रकरण रखा गया था, जिसमें 14 प्रकरण का निराकृत हुआ।

तद्नुसार इस नेशनल लोक अदालत में कुल 7898833 रुपयों (अठहत्तर लाख अंठानबे हजार आठ सौ तेईतीस रूपये) की बकाया राशि प्राप्त हुई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत हेतु पांच खण्डपीठों का मुख्यालय स्तर पर एवं एक-एक खण्डपीठ तालुका विधिक सेवा समिति, केशकाल एवं नारायणपुर में गठित किया गया एवं राजस्व न्यायालय कोण्डागांव एवं नारायणपुर में एक-एक खण्डपीठ का गठन किया गया। उपरोक्त सभी खण्डपीठों के पीठासीन अधिकारी, सदस्यगण, अधिवक्तागण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के उपस्थित व सहयोग से लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news