राजनांदगांव

भूपेश सरकार ने लाई किसानों के जीवन में खुशहाली, गन्ने की खेती से जिले में आएगी क्रांति-नवाज
15-May-2023 11:51 AM
भूपेश सरकार ने लाई किसानों के जीवन में खुशहाली, गन्ने की खेती से जिले में आएगी क्रांति-नवाज

वनांचल में किसान चौपाल की दिखी रौनक, उमड़ा अन्नदाताओं का जनसैलाब
राजनांदगांव, 15 मई।
तीन जिलों में बीते दो सप्ताह से लगातार अलग-अलग गांव का दौरा कर किसान चौपाल का आयोजन कर रहे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने वनांचल क्षेत्र मोहभट्टा और मोहला में कहा कि भूपेश सरकार ने बीते चार वर्ष में किसानों के लिए बहुत काम किया है। किसानों को हर सुविधा दिलाने के लिए लगातार नई योजनाएं आ रही है। भूपेश सरकार के कार्यकाल में किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। वहीं गन्ने की खेती को बढ़ावा मिलने से जिले में कृषि क्रांति आएगी। किसान आर्थिक रूप से मजबूत होने के अलावा प्रदेश के बाकी जिलों के लिए रोल मॉडल बनने का भी काम करेंगे।

मोहला-मानपुर जिले के मोहभट्टा और मोहला पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के साथ किसान चौपाल में शामिल होने के लिए स्थानीय विधायक इंद्रशाह मंडावी भी पहुंचे हुए थे। दोनों ही गांव में किसान चौपाल का नजारा देखने लायक रहा। दो से ढाई हजार की संख्या में किसान इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। 
खास बात यह रही कि पुरूष किसानों के अलावा बड़ी तादाद में महिलाओं की भी उपस्थिति देखने को मिली। बैंक अध्यक्ष नवाज, विधायक मंडावी के अलावा संजय जैन, राजेंद्र, नोहर कमेंटी, लग्गन चंद्रवंशी, दिनेश मंडावी, कुमार कुरेटी, जवाहर बोग्गा, नरायण खण्डेलवाल, दिलीप सिखने, भीमा मांझी, लतासाव, गमीता लोन्हारे, नगिन साहू, हेमा साहू, गंगा साहू, संधिया बोरकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

गन्ने से जुडऩे का वादा
किसान चौपाल में नवाज ने बताया कि गन्ने की खेती से जुड़कर किसान हर साल एक लाख रुपए प्रति एकड़ तक मुनाफा कमा सकता है। इसके साथ ही गन्ने के उत्पादन के लिए लगने वाला खर्च भी अन्य फसल से कम है। वहीं एक बार फसल लगाकर उसे चार साल तक काटा जा सकता है। नवाज ने किसानों को बताया कि गन्ने की खेती से जुडऩे वाले किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए प्रति एकड़ सवा लाख रुपए का केसीसी लोन भी दिया जाएगा।

भोज में नवाज-मंडावी हुए शामिल
किसान चौपाल के हर आयोजन में भोज का भी कार्यक्रम रखा जा रहा है। रविवार को मोहभट्टा और मोहला में किसान चौपाल में भी किसान भोज का आयोजन रखा गया, जहां करीबन पांच हजार किसानों ने इसका लाभ लिया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज और विधायक इंद्रशाह मंडावी ने पहले किसानों को भोजन परोसा, उसके बाद उनके साथ ही जमीन में बैठकर भोजन भी किया।

वनांचल के किसानों को भी फायदा
भूपेश सरकार द्वारा बीते दिनों प्रति एकड़ अब 15 की जगह 20 क्विंटल धान खरीदने का ऐलान किया गया है। इस निर्णय से वनांचल के किसान भी उत्साहित नजर आए। किसानों का मानना है कि घाटे का सौदा कहे जाने वाली खेती में बीते चार साल से नई उर्जा आई है। वहीं 20 क्विंटल खरीदी किए जाने से किसानों को आर्थिक रूप से और भी फायदा मिलेगा।

अमरईया की छांव में लगी चौपाल
वनांचल क्षेत्र के मोहभट्टा में आयोजित की गई किसान चौपाल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां किसान चौपाल का आयोजन अमरईया की छांव में किया गया। तेज गर्मी में भी पेड़ की छांव के चलते किसानों को ठंडकता महसूस होती रही। हालांकि यहां भी पंडाल की व्यवस्था की गई थी, लेकिन किसानों ने पंडाल छोड़कर अमरईया की छांव में बैठना अधिक पसंद किया। ऐसे में नवाज ने भी पेड़ के नीचे से ही अपना संबोधन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news