राजनांदगांव

भूपेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का असर, शहरी नौकरी छोड़कर अब लोग गांव में खेती करने आ रहे- नवाज
15-May-2023 11:55 AM
भूपेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का असर, शहरी नौकरी छोड़कर अब लोग गांव में खेती करने आ रहे- नवाज

राजनांदगांव, 15 मई। किसानों के बीच पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि आज से चार साल पहले तक प्रदेश में किसान वर्ग नुकसान के कारण परेशान रहता था। घाटे का सौदा साबित होने वाली खेती के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रवास कर अन्य प्रदेश का रूख करते थे, लेकिन प्रदेश में सत्ता में आने के बाद से ही भूपेश सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे किसान हितैषी कार्यों का असर यह हुआ है कि अब लोग शहरी नौकरी छोड़कर गांव की तरफ वापस आ रहे हैं। खेती से जुड़कर किसान अब आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। प्रदेश को आर्थिक रूप से गति प्रदान करने में भी किसान का अहम रोल हो गया है।

शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन चिपा में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। तेज धूप होने के बावजूद गन्ने की खेती के बारे में जानने के लिए किसान दो घंटे से अधिक आयोजन स्थल में जमे हुए रहे। हालांकि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज के साथ ने किसानों के आयोजन को लेकर तैयारी करवाई थी। किसानों को संबोधित करते नवाज ने गन्ने की खेती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे इस खेती से जुड़कर पड़ोसी जिले के किसान उन्नति कर रहे हैं। किसान चौपाल में नवाज के साथ विधायक भुवनेश्व बघेल, पुष्पा वर्मा, नलिनी मेश्राम, मुरली वर्मा, गुलशन लिल्हारे, भागचंद्र लिहारे, हुकुम कुमार लोधी, मंगुपटेला, जिवराखन ठाकुर, भारत साहू, इश्वेरी वर्मा, लल्ला वर्मा, जगदेव वर्मा, भूपेंद्र लिल्हारे, शिवकुमार, डोमेश्वर लिल्हारे, बालचंद्र सिन्हा, रेवाराम सिन्हा, शत्रुहन वर्मा, बली वर्मा, मानसिंग एवं अन्य उपस्थित रहे।

लिमिट बढ़ाए जाने से किसान खुश
बीते कई सालों से सरकार समर्थन मूल्य में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान ही खरीदी कर रही थी, लेकिन बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस लिमिट को बढ़ाते अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी करने का ऐलान किया है। इस निर्णय से भी किसान वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहा है। किसान चौपाल चिपा में पहुंचे किसानों ने नवाज को बताया कि इस इलाके में अधिकांश किसानों द्वारा प्रति एकड़ 18 से 20 क्विंटल धान का उत्पादन होता है, इस फैसले के बाद अब किसान अपना पूरा धान समर्थन मूल्य पर बेच पाएंगे।

भोज में महिलाएं भी हुई शामिल
किसान चौपाल के बाद कार्यक्रम में शामिल होने आए किसानों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया था। भोज में किसानों को भोजन परोसने के बाद जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज के साथ स्थानीय विधायक भुवनेश्वर बघेल ने उनके साथ जमीन पर बैठकर ही भोजन भी किया। इस भोज में बड़ी संख्या में किसानों के साथ ही महिलाएं भी शामिल हुई। ज्ञात हो कि जिन गांव में किसान चौपाल का आयोजन हो रहा है, उन सभी जगह पर भोज भी कराया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news