राजनांदगांव

सड़क निर्माण की जांच के लिए छजकां का कार्यालय के सामने प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
15-May-2023 11:58 AM
सड़क निर्माण की जांच के लिए छजकां का कार्यालय के सामने प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

  11 बिन्दुओं पर 10 दिन में जांच की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई।
अजीत जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लोक निर्माण संभाग राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मोहला-मानपुर के खडग़ांव-बोगाटोला-पल्लेमाड़ी-जक्के सड़क निर्माण में मिट्टी कार्य और कांक्रीट कार्य की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

अजीत जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने 11 बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपते कहा कि पुल-पुलियों के माप में गलत तरीके से माप दर्ज कर अधिकारी और ठेकेदार ने लाखों का वारा न्यारा कर घोटाला किया है। उक्त बिन्दुओं पर जांच 10 दिन में करने की मांग करते आंदोलन की चेतावनी दी है।

श्री अग्रवाल ने ज्ञापन में बताया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई एम-20 एवं एम-25 ग्रेड कांक्रीट का मिक्स डिजाईन विभाग में 29 दिसंबर 2021 को प्राप्त हुआ है, किन्तु संबंधित सब इंजीनियर द्वारा एम-20 एवं एम-25 के कार्यों का मूल्यांकन 15 जून 2021 को पेज नंबर 15 में माप दर्ज कर दिया गया है। जबकि मिक्स डिजाईन विभाग में आया ही नहीं तो किस आधार पर माप दर्ज किया गया। इससे साफ होता है कि कांक्रीट कार्य में बड़ा घोटाला हुआ है। जिसकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि माप पुस्तिका क्रमांक 11582 के पेज नंबर 06 में शोल्डर का गलत दर्ज कर घोटाला किया गया है। साथ ही ठेकेदार को ज्यादा भुगतान कर लाभ पहुंचाया गया और घोटाला किया गया है। इसके अलावा क्रॉस सेक्शन में मिट्टी कार्य की चौड़ाई ट्रीपीकल क्रॉस सेक्शन से कम लिया गया, मिट्टी कार्य में घोटाला,  वर्किंग ड्राईंग से भिन्न है, नियमानुसार नहीं है समेत अन्य शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news