राजनांदगांव

सुपरवाईजरों ने एसपी-कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
15-May-2023 1:32 PM
सुपरवाईजरों ने एसपी-कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 दो-तीन सफाईकर्मी पर लगाया मनमानी का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई।
मेटास सिक्युरिटी एवं फायर सर्विसेस प्रा. लि. रायपुर के सुपरवाईजरों ने मेडिकल कॉलेज पेंड्री अस्पताल के कुछ सफाईकर्मियों द्वारा मनमानी को लेकर ज्ञापन सौंपा। सुपरवाईजरों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कुछ सफाईकर्मियों द्वारा मनमानी और अभद्र व्यवहार को लेकर नेतागिरी करने का आरोप लगाया।

सुपरवाईजर पवन साहू ने आरोप लगाते कहा कि दो-तीन सफाई कर्मचारी यूनियनबाजी करना चाहते हैं। हम सुपरवाईजर की बात नहीं सुनेंगे। हम अपने हिसाब से काम करेंगे, तुमको जो करना है करो, हम अपनी मर्जी से काम करेंगे। कुछ बोलने पर सुपरवाईजर पर लांछन लगाने से भी पीछे नहीं हटते। हम कुछ कर तुम्हें फंसा देंगे। कुछ दिन पहले फिनाईल लेकर पीने और फंसाने की धमकी भी दिया गया था। महिला सुपरवाईजर देवश्री सिन्हा ने बताया कि 3-4 महिला सफाईकर्मियों द्वारा गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया जाता है। सुपरवाईजर प्रशांत चौहान ने बताया कि कुछ सफाईकर्मी यूनियन नेता के साथ मिलकर मेडिकल अस्पताल में कार्यों को बाधा पहुंचाते हैं। साथ ही अन्य सफाईकर्मियों को काम करने से रोकने का भी काम करते हैं। उन्हीं बाधाओं को दूर करने के लिए आज हम कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे हैं।

सुपरवाईजरों ने बताया कि 12 मई को सुबह जब सुपरवाईजर द्वारा सफाईकर्मियों को कार्य की जानकारी दी जा रही थी, उसी समय रात्रिकालीन सफाईकर्मी भी उस स्थान पर एकत्रित हो गए । उनमें से कुछ सफाईकर्मी द्वारा सुपरवाईजर द्वारा दी जा रही जानकारी को न मानते हुए कहा कि हम सुपरवाईजर की बातों के अनुसार कार्य नहीं करेंगे। हम अपने तरीके से कार्य करेंगे। इनके द्वारा पहले भी कई बार सुपरवाईजरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है। कुछ दिवस पूर्व इन्हीं सफाईकर्मियों द्वारा अन्य सफाई कर्मचारियों से यूनियन लीडर को देने के लिए 300 रुपए की मांग की गई थी। एक कर्मी द्वारा एक दिवस पूर्व अपने कार्यस्थल पर फिनाईल की बोतल लेकर सुपरवाईजर को धमका-डरा रही थी।

बताया गया कि उसी दिन सफाई कर्मियों द्वारा अन्य सफाई कर्मचारियों से कोरे कागज पर डरा-धमका कर हस्ताक्षर करवाए जा रहे थे। जबकि कुछ कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर जाना चाहते थे। कुछ समय पश्चात सभी कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर चले गए, लेकिन एक सफाई कर्मी ने अपने कार्यस्थल पर न जाकर चौथे मंजिल में महिला सर्जिकल वार्ड में जाकर वहां  पहले से मौजूद कुछ महिलाकर्मी के साथ मीटिंग कर सभी सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर आफिस जाने के लिए प्रेरित करने लगे। कुछ बाहरी व्यक्तियों को भी भीड़ बढ़ाने कलेक्टर ऑफिस ले जाया गया। इनके इस प्रकार के व्यवहार के कारण सुपरवाईजरों को सभी वार्डों में सफाई कार्य कराने के लिए अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रशांत चौहान, प्रताप सिंह, टुम्मन साहू, सुरेश साहू, देवश्री सिन्हा, चुम्मन सिन्हा, सोहन सिन्हा, सुरेन्द्र यादव, पवन कुमार, ओमदास, शेख नाजनीन, हीरा बंजारा समेत अन्य लोग शामिल थे।


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news