कोण्डागांव

मानसून पूर्व मरम्मत, बिजली अलग-अलग जगहों पर 27 तक रहेगी बंद
15-May-2023 8:47 PM
मानसून पूर्व मरम्मत, बिजली अलग-अलग जगहों पर 27 तक रहेगी बंद

कोण्डागांव, 15 मई। कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड कोण्डागांव उप संभाग एक द्वारा मानसून पूर्व विद्युत लाइनों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्यों के लिए अलग-अलग स्थानों से निकालने वाले फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में समय-सारणी जारी की है। जिसके अनुसार 15 से 27 मई के मध्य प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक निकाय क्षेत्र एवं कोण्डागांव नगर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 

इसके अनुसार 15 मई सोमवार को टॉउन फीडर-1 के अंतर्गत विकासनगर, बाजारपारा, मण्डीरोड़, गांधी चौक, हॉउसिंग बोर्ड, मेनरोड, बस-स्टैण्ड, मरारपारा, रोजगारीपारा, जोंदरापदर, कुम्हारपारा, 16 मई मंगलवार को टॉउन फीडर-2 के अंतर्गत विकासनगर, बस-स्टैण्ड, तहसीलपारा, सरगीपाल, नहरपारा, कोपाबेड़ा, खोदरापारा, अलबेड़ापारा, फॉरेस्टकालोनी, डोंगरीपारा, सन्डोनार, जामपदर, मेनरोड, शुक्लाबाड़ा, विकासनगर, साई मंदिर क्षेत्र।

17 मई बुधवार को टॉउन फीडर-3 बीएसएनएल, प्रेमनगर, डीएनके कॉलोनी, आरईएस कॉलोनी, भेलवापदर, पीडब्लूडी कॉलोनी, कनेरारोड, हॉउसिंगबोर्ड, पॉलिटेक्निक कॉलेज, 18 मई गुरूवार को पुलिसलाईन फीडर-4 मेनरोड, भेलवापदर, फॉरेस्टकॉलोनी, बांधापारा, चिखलपुटी जिला अस्पताल, पुलिसलाईन, 19 मई शुक्रवार को रायुपर नाका फीडर अडक़ाछेपड़ा, गांधीवार्ड, मोहम्मद नगर, जामकोटपारा, मेनरोड, लोहरापारा, डोंगरीपारा, मुक्तिधाम, बाजारपारा, 20 मई शनिवार को उपकेन्द्र कलेक्टेऊड रायपुर नाका उपकेन्द्र से निकलने वाली सभी फीडर, 27 मई शनिवार को उपकेन्द्र कोण्डागांव शहर- एक से निकलने वाली सभी फीडर से विद्युत आपूर्ति को बंद रखा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news