कोण्डागांव

दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण
15-May-2023 8:48 PM
दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण

कोंडागांव, 15 मई। जनपद पंचायत माकड़ी के द्वारा 15 मई को मण्डी प्रांगण माकड़ी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में   मोतीबाई नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत माकड़ी, गौतम साहू उपाध्यक्ष, व समस्त जनपद सदस्यों की मौजूदगी में विकासखण्ड माकड़ी अन्तर्गत संचालित शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को विधायक कोण्डागांव ने दिव्यांगता व आवश्यकता अनुरूप उपकरणों का वितरण किया। 

कार्यकम में विधायक मोहन मरकाम ने ट्रायसाईकिल  गुरबारी उमरगाव  भूमिका प्रा.शा. पीढ़ापाल, शिवम नाग प्रा.शा. पटेलपाराय माकड़ी,  अमिता / सोमाराम उ.मा.शा. लभा, सानू राम नेताम मा.शा. उलेरा व विलचेयर भजनसिंह प्रा.शा. ओटेण्डा,  रोशन यादव प्रा.शा. ओटेण्डा, निकिता मरकाम प्रा.शा. जोन्धरा मनोज नाग मा.शा. अनपुर को छड़ी व ब्रेल किट दिया। ललीता, प्रा.शा. जामपारा, पीयुस प्रा.शा. पाथरी, तुलसीराम हाईस्कूल एरला, खिलेन्द्र कुमार प्रा.शा. देवहरदुली, अलिमा मा.शा. कुरलुबहार को श्रवण यंत्र दिया। 

बीआरपी निशांत देवागंन के द्वारा बच्चों को उपकरण उपयोग करने के बारे में बताया गया। उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के साथ उपस्थित पालक उपकरण पाकर खुशी जाहिर किये। 

कार्यकम में समग्र शिक्षा विभाग से बीईओ राजू साहू, बीआरसी ताहिर खान व बीआरपी निशांत देवांगन समावेशी शिक्षा, बीआरपी चमरूराम मरकाम, शत्रुहन साहू, अरूण कुमार विश्वास आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news