कोण्डागांव

कब - बुलबुल समर कैंप का रंगारंग समापन
15-May-2023 8:53 PM
कब - बुलबुल समर कैंप का  रंगारंग समापन

कोंडागांव, 15 मई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मुरारीपारा कब - बुलबुल समर कैंप का समापन हुआ। बच्चे के साथ-साथ पालक और जनप्रतिनिधि भी शिविर में जुडक़र सामुदायिक सहभागिता से लगभग 35 हजार की लागत से ग्रामवासियों ने रंगमंच का पुनरुद्धार किया।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) भीषभ देव साहू, जिला सचिव चमनलाल सोरी के मार्गदर्शन में कब मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में कब - बुलबुल टीम द्वारा 17 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित 26 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सुलेख, चित्रकला, मृदा शिल्प, कागज से सजावटी वस्तु निर्माण, रिकॉर्डिंग डांस एवं कब- बुलबुल टीम को समाज एवं देश हित में कार्य करनेप्रेरित किया गया।

बच्चे के साथ-साथ पालक और जनप्रतिनिधि भी जुड़े और सामुदायिक सहभागिता से मिलकर लगभग 35000 रु की लागत से ग्रामवासी द्वारा रंगमंच का पुनरुद्धार किया। ग्रामवासियों के साथ-साथ रंगमंच पुनरुद्धार में सरपंच  संजय उईके,जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ,जनपद सदस्य सुरेश देवांगन का भी विशेष योगदान रहा और उसी रंगमंच पर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश देवांगन जनपद सदस्य कोंडागांव, कार्यक्रम के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद कश्यप,विशेष अतिथि के रूप में राज्य आयुक्त (स्काउट) प्रेम प्रकाश शर्मा की धर्मपत्नी बिलासपुर की स्मृति शर्मा को विशिष्ट अतिथि के रूप में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे । 

समापन अवसर पर कब - बुलबुल खेलकूद, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कब - बुलबुल टीम मुरारीपारा एवं बाजार पारा कोण्डागांव द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें मणिकर्णिका थीम पर आधारित झांसी की रानी लक्ष्मीबाई डांस , छत्तीसगढ़ी जस गीत, देश भक्ति गीत ,गांधी भजन , हुल्की नृत्य एवं अन्य पारंपरिक बस्तर लोक नृत्य को अतिथियों द्वारा काफी सराहते हुए अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

 इस अवसर पर ग्रामीण जनों के साथ-साथ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव के जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट )श्यामलाल कोर्राम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड )नीलम श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) भीषभदेव साहू, जिला सचिव चमनलाल सोरी, जिला संयुक्त सचिव  शशि कला ठाकुर, फरसगांव ब्लॉक सचिव कोमल राम साहू, केशकाल से रेंजर लीडर संगीता सोरी, कोंडागांव ब्लॉक सचिव खोगेंद्र नाग, पिपरा से शैलेंद्र सोनभद्र, फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव , कोंडागांव से कन्हैया दास वैष्णव, बृजेश तिवारी ,मदन कुमार सोनेवरा, शासकीय प्राथमिक शाला बाजार पारा एवं शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़े बेंदरी के समस्त कब-बुलबुल टीम के छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी शाला प्रबंधन समिति, स्व सहायता समूह के सदस्य ,पालक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मदन कुमार सोनेवरा और बृजेश तिवारी ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी। अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news