रायपुर

यात्री-गुड्स ट्रेनें बिना कवच के पुराने एसीडी से चल रहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून। ईश्वर का शुक्रिया कि बालेश्वर में दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्स्प्रेस में छत्तीसगढ़ से कोई यात्री सवार नहीं था,लेकिन बता दे कि दपूमरे बिलासपुर रेलवे जोन मैं भी कई कोरोमंडल ट्रेनें उसी ईश्वर की कृपा से दौड़ रही हैं। और ड्राइवरों की कमी से कार्यरत लोको पायलट शेड्यूल समय से कहीं अधिक ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोमंडल एक्स्प्रेस दुर्घटना के प्रारंभिक कारणों में लोको पायलट की कमी, कवच कि इस्तेमाल न होना और काम के अधिक घंटे के रूप में सामने आए हैं।
इस संबंध में आल इंडिया रनिंग स्टाफ (यानी ड्राइवर जिन्हें लोको पायलट भी कहा जाता है) संगठन के सूत्रों ने बताया कि बिलासपुर जोन में भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन की तरह डबल्यूएपी, डब्ल्यूएजी, डब्ल्यूएएम इंजन का इस्तेमाल यात्री और मालगाडय़िों को चलाने में हो रहा है। इनमें से कई तो अपना माइलेज या तो पूरा कर चुके हैं या उसके आसपास है। इन पुराने होने जा रहे लोको से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी तरह से जोर के इन इंजन और ट्रेन दोनों में ही अतिआधुनिक कवच सिस्टम नहीं लगाए गए हैं। सभी ट्रेनें पुराने एसीडी (एंटी कोलेजन डिवाइस) जैसे असफल उपकरण के साथ चलाई जा रही हैं। इनके अलावे सबसे अहम कारण, जोन में ड्राइवरों की कमी और कार्यावधि की अधिकता। संगठन के नेताओं के मुताबिक बिलासपुर जोन में करीब 400 सहायक और मुख्य लोको पायलट के पद रिक्त हैं। जीएम ,डीआरएम पदोन्नति या नई भर्ती को लेकर उदासीन बने हुए हैं। वे पुराने पायलट को ही ओवर टाइम भत्ता देकर अपना काम निकालना बेहतर समझते हैं। ड्राइवर यदि ओवर टाइम ड्यूटी से इंकार करें तो उन्हें नोटिस थमा दी जाती है । इनका कहना है कि नियमानुसार तो हाईस्पीड ट्रेनों मेल,एक्स्प्रेस, राजधानी, शताब्दी और अब वंदे भारत के लिए अलग पायलट की जरूरत होती है लेकिन यहां तो गुड्स ड्राइवर से भी यात्री,हाईस्पीड ट्रेनें चल वाई जा रही है। बताया गया है कि करीब लंबे अर्से से ड्राइवरों की नई भर्ती नहीं की गई है। इसी तरह से पायलट पद पर पदोन्नतियां भी नहीं हुई है। जबकि हर साल कम से कम 20 ड्राइवर रिटायर भी हो रहे हैं।
खडग़पुर में रेल हादसा, दुर्ग और रायपुर में हेल्प डेस्क
दक्षिण पूर्व रेलवे के ख?गपुर रेल मंडल में हुए रेल हादसे से संबंधित रेल यात्रियों के परिजनों को आवश्यक जानकारी एवं मदद के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में हेल्पलाइन नंबर 0771-2252500 जारी किए गए है । इस हादसे से संबंधित यात्रियों की जानकारी एवं जिस किसी भी प्रभावित यात्री के परिजन वहां जाना चाहते है वे इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते है, एवं दुर्ग और रायपुर स्टेशन पर स्थापित हेल्प डेस्क से भी सहायता ले सकते हैं। रेल प्रशासन हर संभव मदद करेगी।
टिटिलागढ़ की ओर जाने वाली कुछ और ट्रेनें रद्द
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के बृंदामल स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। जो 9 जून (06 दिन) तक होगा । इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गा?ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जो इस प्रकार है:-
रद्द होने वाली गाडिया- 07 से 09 जून, तक 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द। 8 से 10 जून तक 08263 टिटलाग?-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल रद्द। 7 से 09 जून तक 8277 टिटलाग?-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द। 8 से 10 जून, 2023 तक 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द ।