रायपुर

बीती रात रायगढ़ सबसे गर्म, बिलासपुर में बारिश
04-Jun-2023 3:28 PM
बीती रात रायगढ़ सबसे गर्म, बिलासपुर में बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून।
प्रदेश में बीती रात अब तक की सबसे रही। रायगढ  29 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। राजधानी, न्यायधानी  और जांजगीर में 28-28 डिग्री के साथ रात गुजरी। कुछ दिनों से भीषण दोपहर तक पारा 40 डिग्री के पर पहुंच रहा है। हालांकि बदली भी छा रही है लेकिन इसकी गर्मी पर कोई प्रभाव नहीं है। वहीं बिलासपुर में दोपहर बारिश दर्ज की गई।  लगातार पड़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से अपने घरों में रहने की अपील भी की है।

दरअसल, मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि मध्य छत्तीसगढ़ में लू चलने का असर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भी दिखेगा। वहीं मौसम विभाग ने सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news