रायपुर

समीर, सौम्या और तिवारी पर ईडी के अभियोग पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
06-Jun-2023 5:31 PM
 समीर, सौम्या और तिवारी पर ईडी के अभियोग पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जून। ईडी ने कोयला कारोबारीआईएएस समीर विश्नोई, राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया  कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के  विरूद्ध  दायर अभियोग पर संज्ञान लिया है। ईडी डायरेक्टर ने आज शाम ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है ।

 ईडी ने इन सभी को बीते अक्टूबर से दिसंबर के बीच 540 करोड़ से अधिक के  कोल लेवी वसूली और  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। इनके साथ सुनील  अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया था। यह रकम राजनीतिक खर्चों, और बेनामी संपत्ति बनाने उपयोग की गई। ये सभी इस समय जेल मैं हैं। इनके खिलाफ ईडी ने पूर्व में चार्ज शीट पेश कर चुकी है और इनकी करीब 220 करोड़ की संपत्ति अचल संपत्ति को अटैच किया हुआ है। ईडी के अभियोजन शिकायत को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने इसे अपने संज्ञान में लिया है। और सभी को नोटिस जारी करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news