राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
06-Jun-2023 6:26 PM
विधायक छन्नी ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जून। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में लाखों की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सोमवार को क्षेत्र में दौरे के बीच ग्राम रतनभाट, कलडबरी में भवन निर्माण सहित ग्राम बडग़ांव व चिखलामटिया के बीच पुल निर्माण की आधारशीला रखी। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से बड़ी आबादी को आवाजाही में सहुलियत मिलेगी। कांग्रेस सरकार की मंशा लोगों को मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की है।

विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की आधारशीला रखे जाने का क्रम अनवरत जारी है। ग्रामीणों की मांग व विधायक छन्नी साहू की अनुशंसा पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसमें भवन, सडक़ सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की कवायदों के तहत जारी निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण भी विधायक श्रीमती साहू स्वयं कर रही हैं।

सोमवार को विधायक श्रीमती साहू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रतनभाट पहुंची। यहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों की मौजूदगी में तीन लाख की लागत से बनने वाले हल्बा समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इसी तरह ग्राम कलडबरी में 6 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले साहू समाज सामुदायिक भवन की भी उन्होंने आधारशीला रखी। यहां उन्होंने कहा कि सामाजिक भवनों का फायदा समुदायों को मिलेगा। इससे सामाजिक गतिविधियों के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित हो पाएगी।

विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम बडग़ांव व चिखलामटिया के मध्य 19 लाख 60 हजार की लागत से निर्मित होने वाले पुल निर्माण का भी भूमिपूजन किया। श्रीमती साहू ने कहा कि सडक़ विकास का रास्ता खोल देती है। इन कार्यक्रमों के दौरान जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश ठाकुर, अब्दुल खान, देव पन्द्रों, लालचंद साहू, कमलेश यादव, प्रदीप पटेल, भवभूति साहू, महेंद्र साहू, दीनदयाल साहू, बेदराम साहू, विजय मलेकर, कुसुम लता साहू, लीलाराम साहू, रमेश साहू, धनराज साहू, किशोर साहू, मोराज साहू, प्रधुम्न साहू, पुनीत ठाकुर, नारायण साहू, शैलेन्द्र साहू, संत साहू, अजय साहू, सुरेश साहू, गौतम चुरेन्द्र, जगदीश बघेल, डेविड भुआर्य, राकेश बारले, प्रताप घावडे, विजय मलेकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news