राजनांदगांव

शीतला मंदिर परिसर व बूढ़ासागर के किनारे चला स्वच्छता अभियान
06-Jun-2023 6:27 PM
शीतला मंदिर परिसर व बूढ़ासागर के किनारे चला स्वच्छता अभियान

 पर्यावरण संरक्षण के लिए ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर छत्तीसगढ़ शासन राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर विषय पर 5 जून को नगर निगम राजनांदगांव द्वारा महापौर हेमा देशमुख एवं निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत शीतला मंदिर परिसर व बूढ़ासागर के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं नगर निगम टाउन हॉल में पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली गयी तथा आरआरआर के सफल क्रियान्वयन के लिए 3 एसएलआरएम सेन्टर के प्रभारियों व दीदीयों का सम्मान तथा सेन्टर में योगदान हेतु समाजिक संस्था (एनजीओ) का सम्मान किया गया। इसके अलावा नगर निगम टाउन हाल उद्यान में वृक्षारोपण किया गया।

स्वच्छता अभियान के तहत कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम के स्वच्छता दीदीयों व सफाई मित्रों द्वारा शीतला मंदिर परिसर तथा बूढ़ासागर के किनारे साफ-सफाई कर कचरा व झिल्ली पन्नी उठाया गया तथा साफ-सफाई रखने प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर में पौधे लगाने उपस्थितजनों से अपील की गयी।

इसी क्रम में नगर निगम टाउन हाल में महापौर हेमा देशमुख, आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित मधुकर वंजारी, दुलारीबाई साहू, गणेश पवार, सचिन टुरहाटे की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने अधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता दीदीयों को शपथ दिलायी कि पर्यावरण को बचाने अपनी दैनिक जीवन में हरसंभव बदलाव लाने, अपने परिवार मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकुल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप में प्रेरित करने शपथ ली गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news