राजनांदगांव

9 को होगी प्राक्चयन परीक्षा
06-Jun-2023 6:29 PM
9 को होगी प्राक्चयन परीक्षा

राजनांदगांव, 06 जून। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले के स्थानीय युवाओं को यूपीएससी, सीजीपीएससी, सीजी व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जाना है। इसके लिए विद्यार्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्राक्चयन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 8 जून 2023 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

प्राक्चयन परीक्षा तिथि 9 जून को निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के लिए समय और स्थान अलग से सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राक्चयन परीक्षा ओएमआर एवं वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ व भारत का सामान्य ज्ञान, गणित तथा रिजनिंग, हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा, सामान्य विज्ञान तथा समसमायिकी विषय शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news