राजनांदगांव

ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को कम करने सभी की सहभागिता जरूरी
06-Jun-2023 8:32 PM
ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को कम करने सभी की सहभागिता जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 06 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह एवं वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर में पौधरोपण किया। संसदीय सचिव श्री मंडावी ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि इस बार वर्षा ऋतु में अधिक पौधे लगाएं। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि धरती में हरियाली बने रहे। ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को कम करने सभी की सहभागिता जरूरी है। पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सबको आगे आना होगा।

संसदीय सचिव श्री मंडावी ने कदम, छत्तीसगढ़ जीव-जन्तु बोर्ड के सदस्य संजय जैन ने बादाम, कलेक्टर जयवर्धन ने गुलमोहर, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने अमरूद, वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता ने अमरूद का पौधरोपण किया। कलेक्टोरेट परिसर मोहला में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा छायादार एवं फलदार पौधे आम, बादाम, अमरूद का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत लगनुराम चद्रवंशी, अपर कलेक्टर प्रेेमलता चंदेल,  पुप्लेश कुमार, अविनाश ठाकुर, शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news