राजनांदगांव

लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट कार्यक्रम का समापन
06-Jun-2023 8:33 PM
लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट कार्यक्रम का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 21 दिवसीय लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान पर्यावरण बचाने और सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली गई एवं वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर किसानों को नीम, आंवला सहित अन्य फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया गया। 16 मई से 5 जून 2023 तक आयोजित लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगाव द्वारा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन व वर्षा जल का संग्रहण पर प्रशिक्षण, गहरी जुताई, ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई में रोक, पराली न जलाकर उसका सही उपयोग कर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम, समूह बैठक, प्रक्षेत्र भ्रमण जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग से संतलाल देशलहरे, कृषि विभाग से श्री मारकण्डे, दक्षिणा साहू, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजीनियर राजेन्द्र कुमार स्वर्णकार, वैज्ञानिक गुंजन झा, डॉ. अतुल डांगे, मनीष सिंह, कार्यक्रम सहायक जितेन्द्र मेश्राम सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news