राजनांदगांव

मेयर ने की कबीरदास के सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील
06-Jun-2023 8:34 PM
मेयर ने की कबीरदास के सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जून। सद्गुरू कबीरदास की प्रकाट्य दिवस पर निगम सीमाक्षेत्र के विभिन्न वार्डों नंदई, मोहारा, चिखली, पेंड्री में आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कबीरदास जी के सिद्धांतों को आत्मसात करने कबीर अनुयायियों से अपील की। अलग-अलग वार्डों में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने कबीरदासजी के तैलचित्र पर माल्यर्पण कर पूजा-अर्चना कर संतो से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में आयोजन समिति ने महापौर का शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आज जेठ महीने के पूर्णिमा के पावन अवसर पर कबीरदास जी का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब अनपढ़ होकर भी परमज्ञानी और जातपात के भेदभाव को मिटाकर एकजुटता एवं भाईचारा का संदेश दिए। उनके बताये मार्गों पर चलकर समाज हित में कार्य करना है और समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करना है। समाज के हर व्यक्ति की उन्नति होगी, तभी कबीर जयंती के आयोजन की सार्थकता होगी। इस अवसर पर पार्षदगण एवं कबीर अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news