दुर्ग

पूर्ण शराबबंदी का वादा सिर्फ दिखावा- संजय बघेल
07-Jun-2023 5:04 PM
पूर्ण शराबबंदी का वादा सिर्फ दिखावा- संजय बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 7 जून। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी किये जाने की मांग और 2000 हजार करोड़ के शराब घोटाला में संलिप्त कांग्रेसियोंं पर कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (उत्तर, मध्य, दक्षिण) संयुक्त मण्डल विधान सभा क्षेत्र पाटन द्वारा जनपद पंचायत पाटन के पास चक्काजाम किया गया।

चक्काजाम के बाद राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी पाटन को ज्ञापन सौपा गया। महिला मोर्चा ने द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा करके प्रदेश की महिलाओं का विश्वास अर्जित कर सत्तासीन हुई थी। पूरे साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी किए गए वादे को पूरा करने में असफल है। कांग्रेस ने महिलाओं के विश्वास को छलने का काम किया है।

विदित हो कि शराबबंदी की घोषणा के विपरीत प्रदेश में शराब की नदियां बह रही है। बच्चे बुजुर्ग में नशे की लत दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण महिलाओं पर होने वाले अत्याचार बढ़ रहे है। पूर्ण शराब बंदी के बजाय दो हजार करोड़ का शराब घोटाला कर अवैध कमाई में इजाफा कर रही है। जैसे कि समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है। कांग्रेस की शासन ने शराब को अवैध रूप से व्यापार बनाकर काली कमाई का जरिया बना लिया है। अत: महामहिम से विनम्र निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य मे जल्द से जल्द पूर्ण शराबबंदी हो और शराब घोटाला करने वालो पर सक्त से सक्त कार्रवाई हो। इसी आशा और विश्वास के साथ निवेदन पत्र भाजपा महिला मोर्चा संयुक्त मण्डल पाटन द्वारा राज्यपाल को सादर प्रेषित है ।

कार्यक्रम को मुख्यरूप से संजय बघेल भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसलिए शराब बंदी नही किया क्योकि उन्हें योजनाबद्ध तरीके से 2000 हजार करोड़ का घोटाला करने का प्लान सत्तासीन होते ही कर लिया था,  परिणामस्वरूप कांग्रेस घोटाले की सरकार बनकर रह गयी।

जिलाध्यक्ष दिव्या साहू ने कहा कि गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी की वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस ने महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। सभा को स्वाति साहू जिला प्रभारी, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, गायत्री साहू, मनीषा देशलहरे, मंजू लता अंगारे, शैलेन्द्री मंडावी, चन्द्रिका साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर साहू और आभार प्रदर्शन लोकमनी चन्द्राकर ने किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या साहू,  जयश्री राजपूत, हर्षा चंद्राकर, स्वाति साहू , रूपेश्वरी साहू, ममता देवांगन, गायत्री साहू, शैलेन्द्री मंडावी , मंजुलता अंगारे मध्य, मनीषा देशलहरे उत्तर, चन्द्रिका साहू,लक्ष्मी देवांगन, रेवती सोनकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news