कोण्डागांव

पशुचिकित्सा एवं टीकाकरण शिविर
13-Jun-2023 8:59 PM
पशुचिकित्सा एवं टीकाकरण शिविर

कोण्डागांव,  13 जून।  विकासखंड कोंडागांव के ग्राम पंचायत नेवता में पशु टीकाकरण एवं डीटिकिंग शिविर किया गया 

मंगलवार को  उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के निर्देशानुसर  डॉ. दीपिका सिदार प्रभारी चलित पशु चिकित्सा इकाई कोंडागांव एवं प्रदीप श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रभारी पशु औषधालय डोंगरीगुड़ा के संयुक्त तत्वावधान में बहुउद्देशीय पशुचिकित्सा एवं टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 120 पशुओं में एचएसबीक्यू टीकाकरण एवं डी टिकिंग किया गया,  28 बकरियों में कृमिनाशक दवापान  व  13 पशुओं का उपचार,  5 पशुओं से रक्त नमूने एवं टीकाकरण हेतु जनजागरूक किया गया और डोर टू डोर सर्वे कर जानकारी दी गई है।
 
शिविर में सुभद्रा मरकाम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मोतीराम परिचारक, फूलसिंह कोर्राम परिचारक, आस्तीन दीवान  पशुसखी, बासन नेताम सक्रिय महिला का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news