बलौदा बाजार

व्यवस्थित हाईटेक बस स्टैंड को तरस रहा जिला मुख्यालय
14-Jun-2023 8:54 PM
व्यवस्थित हाईटेक बस स्टैंड को तरस रहा जिला मुख्यालय

रोज 100 से अधिक यात्री बसों का आवागमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 जून। जिला मुख्यालय की आबादी 40 हजार के लगभग हो चुकी है, परंतु आज भी यहां व्यवस्थित एवं हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है। आज भी मुख्य मार्ग के किनारे छोटे से हिस्से में बस स्टैंड का संचालन हो रहा है। यहां रायपुर, जगदलपुर, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, सारंगढ़,  बिलासपुर सरसीवा आदि स्थानों के लिए प्रतिदिन 100 से अधिक यात्री बसों का आवागमन होता है। इन बसों की वजह से बस स्टैंड के सामने मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन कई बार मार्ग अवरुद्ध हो जाता है, जिसके चलते शहर से बाहर हाईटेक बस स्टैंड निर्माण आवश्यक हो गया है।

विदित हो कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, सरसीवां, सारंगढ़ आदि स्थानों के लिए आवागमन करने वाले पशुओं के लिए एक जंक्शन की भांति है, बस स्टैंड में प्रतिदिन इस रूट पर आवागमन करने वाली 100 से अधिक बसों का संचालन किया जा रहा है।

 बस स्टैंड के दोनों ओर से बस निकलकर जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर प्रवेश करती है, जिसके चलते दिन भर मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव बना रहता है। कई अवसरों पर बसों के निकलकर मुख्य मार्ग पर आने के दौरान दुर्घटना भी घटित हो रही है, वहीं यात्री ढोने के फेर में बस चालकों द्वारा जगह-जगह बस रोककर यात्रियों को बैठाया जाता है, जिससे भी लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है।

वर्तमान में मुख्यालय की एकमात्र सडक़ पर लगभग सभी प्रमुख बैंक स्थित है, इनके अलावा दुकानदार भी अपनी दुकानों का सामान सडक़ पर सजाकर रखते हैं, इसके चलते छोटे वाहन चालकों को आवागमन के दौरान दिक्कतें उठानी पड़ती है। पालिका द्वारा ऐसे दुकानों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। गत वर्ष ऐसे ही एक मामले में नशे में धुत यात्री बस का चालक अनियंत्रित गति से बस चलाते हुए ज्ञान गंगा स्कूल के समीप स्थित एक दुकान में जा घुसा, जिससे वहां रखी हुई दोपहिया व अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।

प्रसाधन शेड के अभाव में

परेशान होते हैं यात्री

बरसों पुराना यह बस स्टैंड नगरपालिका के पुराने भवन के नीचे संचालित हो रहा है, जहां यात्रियों के बैठने से लेकर प्रसाधन की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बसों से सफर करने दूरदराज से आने जाने वाले यात्री भीषण गर्मी के दौरान खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं।

बस स्टैंड के सामने नगर पालिका के व्यवसायिक कांप्लेक्स के अलावा चारों और बड़ी संख्या में दुकानों का संचालन किया जा रहा है, इसके बावजूद आज तक यहां एक सर्व सुविधा युक्त शौचालय की व्यवस्था भी नहीं की गई है।

यद्यपि यहां पूर्व से निर्मित सुलभ कांप्लेक्स स्थित है, परंतु गर्मी के दिनों में पानी की यहां भारी किल्लत रहती है। छोटे से सुलभ कांप्लेक्स का उपयोग प्रतिदिन सैकड़ों स्थानीय लोगों के अलावा यात्री भी करते हैं, परंतु सफाई व्यवस्था के अभाव में उन्हें अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है।

विशेषकर महिला यात्रियों के समक्ष अन्य कोई विकल्प नहीं होने के चलते ही शौचालय का उपयोग करना मजबूरी है, वहीं बस स्टैंड में स्थित अधिकांश दुकानों के संचालक भी इस अव्यवस्था से अत्यधिक हलाकान हंै। पुरुषों के लिए सुलभ शौचालय से लगा हुआ मूत्रालय भी निर्मित है, परंतु वर्तमान में अत्यधिक गंदगी व दुर्गंध की वजह से लोग इसका उपयोग करना पसंद नहीं करते, इसके चलते यहां पहुंचने वाले अधिकांश पुरुष यात्री व दुकानों के संचालक खुले में लघुशंका करते हैं।

स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं

यद्यपि निजी बस संचालकों द्वारा यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था किसी प्रकार किया जा रहा है, परंतु आज भी इन यात्रियों को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन लाखों रुपए की आय करने वाले इस बस स्टैंड में यात्रियों के विश्राम करने अथवा बैठने की भी कोई जगह नहीं है। भीषण गर्मी के दौरान ऐसे यात्री स्टैंड में संचालित दुकानों के समक्ष बैठने मजबूर हैं। इन असुविधाजनक परिस्थितियों को देखते हुए शहर के बाहर स्थान का चयन करने हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण आवश्यक हो चला है। इस दिशा में जिला व नगर पालिका प्रशासन पहल करे तो यात्रियों के अलावा नगरवासियों को हो रही समस्या से निजात मिल सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news