बलौदा बाजार

असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
15-Jun-2023 8:17 PM
असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 जून। भाटापारा में असमाजिक तत्वों के उपद्रव पर लगाम साधने शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु ने शिवसैनिकों के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भाटापारा नगर व आस पास गांवों में अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है जिसमें अवैध शराब विक्रेता बोतल में लगे ढक्कन के साइड में इंजेक्शन के माध्यम से 20-30 एम एल शराब निकाल लेते हैं, फिर पानी आदि डालकर बेच दे रहे हैं इससे आम जनमानस को केमिकल रिएक्शन होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो किसी की जान भी जा सकता है, साथ ही चोरी के वारदात भी बढ़ते क्रम में है। चोरी का सारा सामान कबाड़ की दुकानों में खपाया जा रहा है।

 इसपर हम जांच पड़ताल की मांग करते है, भाटापारा शहर व ग्रामीण थाना में स्टाफ की कमी के चलते प्रभावी ढंग से इन अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है स्टाफ बढ़ाएं जाने की मांग करते हैं, उक्त विषय पर जल्द से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा करते है। इस अवसर पर नगर सचिव गुलशन सेन, संतोष शेन्डे, चेतन यदु, कुमार मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news