बलौदा बाजार

लटुवा में जेजेएम अधूरा छोड़ा ठेकेदार ने
16-Jun-2023 10:20 PM
लटुवा में जेजेएम अधूरा छोड़ा ठेकेदार ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 जून। जल जीवन मिशन योजना का कार्य जिला मंेअत्यंत सुस्त गति से जारी है।  जिला मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लटुवा पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी लेने पर उनमें कार्य को लेकर आक्रोश नजर आया।

ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत पानी टंकी निर्माण का कार्य 6 माह पहले पूर्ण हो चुका है, परंतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य अभी भी अधूरा है। जिसमें संबंधित कार्य के ठेकेदार के कर्मचारियों ने पाइप लाइन बिछाने गांव की गलियों में लाखों रुपए से निर्मित सीसी रोड को बुरी तरह खोद दिया गया है। साथ ही गांव की झोका बस्ती के सडक़ के किनारे पाइप लाइन बिछाने नगर पंचायत द्वारा निर्मित करीब दो तीन सौ मीटर नाली को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया है।

वर्तमान में निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते नालियों का गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के दबाव पर मंगलवार को नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया।

यदि बारिश के पूर्व नाली निर्माण नहीं किया तो बारिश के दिनों में ग्राम के इस डूबान क्षेत्र में आवागमन में लोगों को भारी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव की गलियों में निर्मित सीसी रोड को तोडक़र पाइप लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार द्वारा खोदे गए स्थल को भर कर उस पर कांक्रीट करने का कार्य भी काम चलाउ तरीके से किया जा रहा है। इन स्थानों पर ट्रैक्टर अथवा भारी वाहन के आवागमन में दौरान खुदाई किया गया स्थल पर किया गया कांक्रीटिकरण दबकर टूट रहा है, जिसमें बारिश के दौरान वाहनों के फंसने की आशंका बनी हुई है।

 

मनमर्जी से लगा रहे हैं नल कनेक्शन

लटुवा में नियम कायदों को ताक पर रखकर एक ही घर के दरवाजे के समक्ष तीन से चार नल कनेक्शन स्थापित कर दिया गया है। कुछ एक कार्यों के आंगन में ही एक साथ तीन-चार नल कनेक्शन लगा दिया गया है। इन चारों घरों में नल कनेक्शन स्थापित किए 6 महीने से भी अधिक समय व्यतीत हो चुका है। परंतु जल आपूर्ति आज तक प्रारंभ नहीं हो पाया है।

ठेकेदार बी जैन ने बताया कि ग्राम में कुल 1295 नल कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य था। जिसमें परिवारों की संख्या के अनुरूप भौतिक रूप से 1070 नल कनेक्शन दिया गया है। पाइप लाइन बिछाने खोदी गई सडक़ व नाली का मरम्मत कार्य जारी है। राशन कार्ड के आधार पर परिवार के नल कनेक्शन प्रदान किया गया है। यदि एक ही घर में चार अलग-अलग राशन कार्डधारी है तो वहां चार नल कनेक्शन प्रदान किया गया है।

उन्होंने बताया कि नवंबर 2021 में कार्य प्रारंभ किया गया था। करीब 6 माह पूर्व पानी टंकी निर्माण सहित पाइप लाइन बिछाने का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है। केवल एडीबी की बलौदा बाजार निपनिया नवनिर्मित सडक़ के किनारे को दी गई अनुमति नहीं किए नहीं मिलने के कारण कुछ कार्य शेष है।

लिपिकीय त्रुटि से कार्य पूर्णता का उल्लेख- ई ई

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलौदा बाजार मनोज ठाकुर ने कहा कि लिपिकीय त्रुटि की वजह से कार्य पूर्ण का उल्लेख किया गया है। उन्होंने स्टाफ की कमी के चलते मानिटरिंग में दिक्कत आने की जानकारी देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कुछ ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त करने विभाग को पत्र लिखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news