बलौदा बाजार

जिला अस्पताल में विशेष कैंसर जांच शिविर, 350 से अधिक मरीजों की जांच
18-Jun-2023 7:23 PM
जिला अस्पताल में विशेष कैंसर जांच शिविर, 350 से अधिक मरीजों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18  जून। जिला अस्पताल में स्तन और गर्भाशय कैंसर के जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें 350 से अधिक मरीजों ने अपना चेकअप करवाया। शिविर में रायपुर एम्स और अंबेडकर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम पी महिस्वर ने बताया कि शिविर हेतु जिले भर में विशेष तैयारी करते हुए ग्राम स्तर में मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से संदेहास्पद मरीजों को जाँच शिविर में लाया गया। इसके लिए विभाग द्वारा परिवहन के साधनों के साथ-साथ हितग्राहियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा भी संदेहास्पद मरीजों को भेजा गया था।

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया की शिविर में कुल 327 की ओपीडी रही जिसमें गर्भाशय कैंसर के लिए 210 और स्तन कैंसर के लिए 108 की जाँच की गई । 40 लोगों के स्तन की सोनोग्राफी भी हुई। 7 लोगों का थर्मो एबीलेशन डॉ. शुभी द्वारा किया गया। कुल 32 लोगों का पेप स्मीयर और 6 लोगों का बॉयोप्सी हेतु नमूना रायपुर जांच हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

 शिविर में रायपुर से डॉ. मंजू सिंग, डॉ. प्रिया कुमारी , डॉ. प्रियंका मंडल, डॉ. रवीश अग्रवाल एवं जिला अस्पताल से डॉ. के के टेम्भूरने , डॉ. रोशन देवांगन, डॉ. विभा सिंग ने अपनी सेवाएँ दीं। जबकि जपाईगो से डॉ सुजाता पांडेय ने सहयोग किया।

शिविर में सीएमएचओ के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी,सहायक नोडल अविनाश केसरवानी,एफ एल ओ दिनेश सिंग,नर्सिंग ऑफीसर कुमुदिनी वर्मा सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे। गौरतलब है की जिला अस्पताल में इस विशेष शिविर के अतिरिक्त रूटीन में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर की प्रति शुक्रवार को स्क्रीनिंग की जाती है। अस्पताल में कैंसर का उपचार ले रहे मरीजों हेतु कीमोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news