बलौदा बाजार

पता पूछने के बहाने महिला के गले से लूटी चेन किसान के घर से 83 हजार रुपए की चोरी
18-Jun-2023 8:03 PM
पता पूछने के बहाने महिला के गले से लूटी चेन  किसान के घर से 83 हजार रुपए की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18  जून। चोरी की बढ़ती वारदातों के साथ ही राहगीरों की साथ लूटपाट की शिकायतें जिला में लगातार प्राप्त हो रही है। ऐसे ही एक मामले में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार एक महिला के गले से सोने के लॉकट युक्त माला को छीन कर भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत थाना पलारी में कराई गई है। वहीं गिधपुरी निवासी एक किसान के घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर 83 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

 ग्राम सलोनी निवासी फुलेश्वरी यादव 53 वर्ष ने थाना पलारी में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 15 जून को सुबह 11 बजे अपने ग्राम सलोनी के सोसाइटी में शक्कर लेकर घर की ओर आ रही थी, धमनी रोड नहरपार के पास पहुंची थी तभी ग्राम धमनी की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिला को रोककर अमेठी का रास्ता पूछा इसी दौरान मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा महिला के गले की माला जिसमें तीन पत्ती सोने का लॉकेट लगा था को खींचकर ग्राम धमनी की ओर भाग गए। चोरी गए माला की कीमत करीब 21000 है महिला की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

घर में घुसकर  चोरी

ग्राम गिधपूरी निवासी चित्रलेखा साहू ने थाना गिधपूरी में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 16 जून की रात्रि खाना खाने के बाद अपने कमरे का दरवाजा बंद कर घर की पर्ची में अपनी जेठानी के साथ सो गई।

बहू रात्रि करीब 12 बजे तक टीवी देख रही थी जो बाद में अपने बच्चे के साथ अपने रूम में सोने चली गई। 17 जून की सुबह 5 बजे उठने पर महिला के कमरे के दरवाजे का एक पल्ला खुला हुआ था अंदर जाकर देखा देखने पर कमरे में रखे 2 पेटी गायब थी। जिसमें रखा दो सेट सोने का माला 12 पती एक लॉकेट चार नग गेहूं दाना तथा कान का टॉप चांदी का एक जोड़ी बिछिया कीमत करीब ?80 हजार रुपए तथा नगद 3 हजार रुपए समेत कुल 83 हजार रुपए अन्य दस्तावेज तथा पेटी में रखा गया कपड़ा अज्ञात चोर ने चोरी कर ली

पेड़ के नीचे सो रहे व्यक्ति की बाइक पार

ग्राम धौराभाठा निवासी देवेंद्र साहू ने थाना सुहेला में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह 14 जून को अपने दोस्त के साथ चावल छोडऩे ग्राम हिर्मी साडू के यहां आया था। चावल को बोरा छोडक़र वह अपने दोस्त के साथ वापस घर जा रहा था। दोपहर 12.30 बजे तेज धूप होने से ग्राम सेमराडीह मेन रोड मोड़ के बगल के खेत में कोहा झाड़ू के नीचे बाइक को खड़ा कर पेड़ के नीचे सो गया था।चाबी मोटरसाइकिल में ही लगा हुआ था। करीब 2 बजे नींद खुलने पर मोटरसाइकिल गायब मिली पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।

गन्ना रस दुकान से मशीन  व मोटर की चोरी

कर्मचारी कॉलोनी शिमला निवासी ताम्रध्वज साहू में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है।कि एकता नगर सिमगा बाईपास में उसकी झोपड़ीनुमा गन्ना जूस सेंटर है। कुछ दिन पहले आंधी तूफान आने से झोपड़ का छत उड़ गया था। इसके बाद उसका काम बंद था वहीं दुकान में गन्ना रस निकालने वाली मशीन एवं मोटर रखा था 1 जून की सुबह 6 बजे दुकान गया तो झोपड़ी में रखे समान कीमत करीब 2 हजार रुपए गायब मिले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news