बलौदा बाजार

भूपेश सरकार की योजनाओं का जनता को मिल रहा लाभ -सुशील
18-Jun-2023 9:57 PM
भूपेश सरकार की योजनाओं का जनता को मिल रहा लाभ -सुशील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 18 जून। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा लगातार पूरे विधान सभा क्षेत्र के गाँवों में सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक मनरेगा के मज़दूरों से भेंट मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजनाओ को विस्तार पूर्वक बता कर आम जन के मध्य प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने गाँव के मज़दूर साथियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिया इस अवसर पर उपस्थित ग्राम भोथीडीह,खपरी,सिलवा,गुड़ाघाट मजगाँव और बोरसी के मज़दूर साथियों को सम्बोधित करते कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रत्येक जनता जनार्दन को उनकी किसी न किसी योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है चाहे किसान का कज़ऱ्ा माफ़ी हो,बिजली बिल हाफ़ हो,स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों की भर्ती हो,धान खऱीदी धान उपार्जन केंद्रो में 20 क्विं करने की घोषणा हो,राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो,खेतिहर भूमिहीन सालाना 7000रुपये देने की योजना हो,गौधन न्याय योजना,डाक्टर ख़ूबचंद बघेल स्वस्थ योजना,मुख्यमंत्री विशेष स्वस्थ योजना,शाहरी स्वस्थ योजना जैसे अनेक योजनाओ का सीधा लांभ मिल रहा है,आज सभी जनता जनार्दन खुशहाल होकर अपने अपने कार्यों को पूरी ततपरता और लगन से करते हुये प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कार्य कर रहे है,छत्तीसगढ़ी-छतीसगडिय़ा और छत्तीसगढ़ के सम्मान को पूरे देश में दिलाने वाले भूपेश बघेल के हाथों को मज़बूत करने आप सभी एक जुट्टता बनाकर आपने अपने गाँव में कांग्रेस पार्टी को मज़बूती प्रदान करने आज से सक्रिय होकर कार्य करेसाथ ही सभी जन कल्याण कारी योजना का लाभ स्वयं लेकर अपने साथियों को भी दिलाने सहयोग करेंगे किसी प्रकार की समस्या आने पर आप मुझे जानकारी देवे, मै आपकी समस्याओं को हल करने सतत सहयोग करूँगा।

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ देवचरण साहू,शत्रुहन ध्रुव,उमेश साहू,लिलेस्वरी साहू,भागवत साहू,शोभूँ साहू,दौलत साहू,दौलत कुंजाम,मालिक राम बांधे,निलकंठ ध्रुव,बल्लु बांधे मोहन साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news