बलौदा बाजार

चोरी की वारदातें बढ़ रही, लोगों में दहशत
18-Jun-2023 10:10 PM
चोरी की वारदातें बढ़ रही, लोगों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 जून। जिले में चोरी की एक के बाद हो रही घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। अज्ञात चोर मौका देखकर बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। चोरी की शिकायतों के बावजूद पुलिस अधिकांश मामले में अज्ञात चोरों तक पहुंच पाने में सफल नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों में दहशत है।

सीमेंट संयंत्र की पार्किंग से बाइक पार

संजय कॉलोनी बलौदा बाजार निवासी विजय शंकर वैष्णव ने थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में शिकायत दर्ज कराई कि वह न्यूको विस्टा कंपनी रिसदा के पेंटिंग प्लांट में काम करता है और रोजाना बलौदाबाजार से रिसदा आना-जाना करता है वह मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एचडब्ल्यू 8153 को लेकर 14 जून की रात्रि में करीब 9 बजे रिसदा स्थितियों को न्यूको विस्टा सीमेंट के स्टैंड में हमेशा की तरह मोटरसाइकिल रखकर ड्यूटी में चला गया। सुबह 6 बजे ड्यूटी पश्चात स्टैंड पहुंचने पर मोटरसाइकिल गायब थी। पता सादगी उपरांत उसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई।

सब्जी लेने गए व्यक्ति की बाइक पार

 मल्दी निवासी सियाराम साहू ने थाना कसडोल में शिकायत दर्ज कराया है कि उसने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एचएम 7364 को अपने साले को ग्राम कटगी सप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने भेजा था। सब्जी लेकर जब वह वापस लौटा तो अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर लिया था।

तरपोंगा के सूने घर में 2 लाख की चोरी

ग्राम तरपोंगा थाना सिमगा निवासी ओम प्रकाश जांगड़े ने शिकायत दर्ज कराया है कि वह 7 जून दोपहर करीब 3 बजे अपने घर के दरवाजे में ताला लगाकर ससुराल ग्राम बार गांव शादी के समारोह में शामिल होने पत्नी बच्चों के साथ गया हुआ था।

दस जून की रात्रि प्रार्थी की भाभी ने फोन पर घर में चोरी हो जाने की सूचना दिया। जिसके पश्चात प्रार्थी ने घर पहुंचकर दरवाजा के ताले को देखकर अंदर जाकर देखा तो कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर कमरे में अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसके अंदर रखा धान का बिक्री रकम 40000 रुपए ट्रक किराया 80000 रुपए उधारी से मिला रकम 56000 एवं अलमारी में रखे 1 जोड़ी सोने का झुमका कीमत 10000 मंगलसूत्र कीमत 10000 चांदी का पायल 1 जोड़ी 2000 कुल 198000 रुपए अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने भादवि की धारा 380 457 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।

महिला के बैग में रखे 49 हजार पार

ग्राम सीतापुर निवासी धनेश्वरी बंजारे जो वंदना स्व सहायता समूह की अध्यक्ष है। समूह का खाता भारतीय स्टेट बैंक पलारी में है। आवश्यक कार्य हेतु रुपए की जरूरत पडऩे पर उसने 9 जून को दोपहर करीब 1:00 बजे समूह की सचिव एवं गांव के दो व्यक्तियों के साथ भारती स्टेट बैंक पलारी जाकर ?49000 निकाला था। निकालने गए रुपए को बैग में रखकर बिहान भवन में गठान एप मे एंट्री कराने गई थी रुपए से भरे बैग को विहान भवन के टेबल में रख दिया था। तभी उसके पति के आने पर वह भवन से बाहर निकली वापस लौटकर जब अपने बैग को खोला तो बैग के अंदर रखा ?49000 गायब था। वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ के उपरांत चोरी का शिकायत महिला ने थाना पलारी में दर्ज कराया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news