कोण्डागांव

अंदकुरी गांडा समाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
19-Jun-2023 9:27 PM
अंदकुरी गांडा समाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 19 जून।
अंदकुरी गांडा समाज अधिकारी/कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला कोंडागांव के द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में सत्र 2022-23 के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में पुरस्कृत मेधावियों के चेहरे खिल उठे।
 
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मूलचंद बघेल व चमरू राम बघेल विशिष्ट अतिथि कहार सिंह मरकाम,  सूदन बघेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक मंगू राम मरकाम ने की। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए, आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है। सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना जरूरी है इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन कौशल सीखें।

 प्रांतीय सचिव अनिल कोर्राम ने कहा कि छात्र अगर सतत प्रयास करते रहें तो सफलता अवश्य मिलती है। वहीं जिला अध्यक्ष करन कोर्राम ने कहा कि युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। वे असंभव को संभव बनाने में माहिर हैं। जीवन में इसी तरह कठिन परिश्रम करते रहें और असफलताएं आने पर कभी निराश न हों। अथक प्रयासों से एक दिन मेहनत अवश्य रंग लाती हैं। 

आधिकारी कर्मचारी के जिला अध्यक्ष धनीराम मरकाम ने कहा कि मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करके समाज भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य तैयार कर सकता है। विद्यार्थी देश का वर्तमान और भविष्य होते हंै। इन्हें बेहतर शिक्षा देकर ही हम उन्नतिशील समाज का निर्माण कर सकते है। 

युवा अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल ने कहा कि शिक्षा वह ज्ञान है जो हर कठिनाइयों से निकाल सकती है । समाज में शिक्षा का बहुत महत्व है । साथ ही समाज में नशा नहीं करना, अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा दे, एकता में बंधे रहे, समाज संगठित रहे , और बेहतर माहौल देन के उद्देश्य से समाज द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाना अति आवश्यक है। इससे एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समाज में आएगी जो समाज को विश्व के मंच पर स्थापित करेगी। आज अंदकुरी गांडा समाज में एकता है । विद्यार्थी यह मुकाम कठिन परिश्रम से प्राप्त करता है। ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज व राष्ट्र का कल्याण होता हैं। वहीं संतोष कोर्राम शिक्षक ने कहा कि सम्मान समारोह द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। मेघावी छात्र सम्मान उसी का एक उदाहरण है।

समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में इस तरह के मंच किसी भी विद्यार्थी के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।

कर्मचारी प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष दिनेश गन्धर्व, सचिव संतूराम मरकाम, राजेश बघेल, प्रदीप नाग,  वरिष्ठ प्रकोष्ठ के दिनेश नाग, दुर्गा प्रसाद मंडावी, पिलाराम कोर्राम, कबीर बघेल, दिलीप बघेल, सुनील बघेल, मुन्नूलाल कुलदीप ग्राम के सिरहा श्री सोपचंद बघेल, लक्ष्मीनाथ बघेल, महिला प्रकोष्ठ से प्रांत अध्यक्ष युवती कोर्राम, सुभद्रा कोर्राम, रसबती बघेल, लता बघेल, विमला बघेल, वरिष्ठ प्रकोष्ठ से जिला के समस्त पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ के जिला के समस्त पदाधिकारी, उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news