बलौदा बाजार

गांव के गौठानों में भी हो रही चोरी, बाइक चोरी की भी लगातार घटनाएं
20-Jun-2023 6:13 PM
गांव के गौठानों में भी हो रही चोरी, बाइक चोरी की भी लगातार घटनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जून। सूने घरों व दोपहिया की चोरी के अलावा इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गौठानों  में लगातार चोरी हो रही है। विशेषकर नशे के सेवन करने वाले युवा व कुछ घूमंतु लोग इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। युवाओं द्वारा छोटे इलेक्ट्रिकल सामान टुल्लू पंप, कॉपर केबल की चोरी की जा रही है। जिन्हें कबाड़ व्यवसाय में संलग्न कुछ लोगों द्वारा खरीद जाता है। पूर्व में भी इस तरह की वारदातें के बाद पुलिस द्वारा कबाड़ व्यवसाईयों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, परंतु पिछले 2 से 3 वर्षों से यह कार्रवाई भी बंद पड़ी हुई है।

मगरचबा के निर्माणाधीन गौठान से चोरों ने 18 से 19 की दरमियानी रात को लगभग 22000 के सामान को पार कर दिया। गौठान निर्माण करने वाले ठेकेदार पंकज कुमार वर्मा ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 जून को शाम 6 बजे कार्य को बंद कर गौठान के अंदर बने कमरे में ताला लगा कर घर चले गए थे। 19 जून को सुबह 9 बजे आने पर कमरे का ताला टूटा हुआ अंदर जाकर देखने पर कमरे में रखे टुल्लू पंप बोर का केवल 2  लोहे का चेली, 3 हथौड़ी, 5 फवड़ा, तीन छीनी बल्ली रखपर प्लेट 7 नग कुल कीमत 22000 गायब था।

आसपास पता तलाश करने पर पता नहीं चला अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है, वहीं थाना पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी प के लगे सौर ऊर्जा उपकरण केबल वायर पैनल लाइटिंग अरेस्टेटर पाइप एवं कंट्रोलर कुल कीमत 20000 को भी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया जिसकी शिकायत सरपंच संतोष कुमार साहू के द्वारा थाना पलारी में दर्ज कराई गई है।

नगर के गौरव पथ स्थित सेंट्रल बैंक की गली में खड़ी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 22 ए एम 0823 उस दौरान चोरी हो गई जब प्रार्थी दोपहर को खाना खाने के लिए बाइक को गली में खड़ी कर अपने घर गया हुआ था। इस संबंध में डॉ. निशांत बाजपेई ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार को दोपहर 3 बजे बाइक को उक्त स्थान पर रखकर वे घर चलें गए थे। करीब 4.30 बजे वापस लौटने पर बाइक गायब मिली शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

रिसदा विद्यालय में समर्सिबल केबल की चोरी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसदा में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर समर्सिबल के केबल को चोरी कर लिया उक्त संबंध में प्राचार्य के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है इसमें उल्लेख है कि 17 जून को शाम 4 बजे विद्यालय बंद कर कर चले गए थे 19 जून की सुबह 7.15 बजे भी चपरासी फोन से बताया कि विद्यालय की खिडक़ी कारण कटा हुआ अज्ञात चोरों ने समर्सिबल पंप के 20 मीटर केबल कीमत 2000 को चोरी कर लिया है।

कबाड़ व्यवसायियों पर भी लगाम जरूरी

यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ घूमंतु प्रकार के लोग एवं युवा संबंधित स्थान की रेकी करने के बाद देर रात में अलसुबह तक ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं। जिनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से लगे कुछ कबाड़ व्यवसायियों के यहां सामानों को आसानी से विक्रय कर दिया जाता है। पुलिस कार्रवाई के अभाव में चोरों व कबाड़ व्यवसायियों द्वारा बेखौफ वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news