बलौदा बाजार

23वीं राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता
20-Jun-2023 7:14 PM
23वीं राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 जून। 23वीं राज्य स्तरीय कैडेट जुडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन श्री गोदड़ीवाला भाटापारा में हुआ।

दीप प्रज्जवलित कर खेल प्रारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ खेलभावना से खेलते हुए गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। खेल में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 120 बच्चों ने खेल में भाग लिया, जिसमें 16 बच्चों (8 बालक, 8 बालिका) का चयन हुआ। यह बच्चे आगामी 5 जुलाई से 10 जुलाई को होने वाले नेशनल गेम्स आईआईएसजेएस डब्ल्यू (तोरंगालु) कर्नाटक खेलने जाएंगे।

कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को आशीर्वाद एवं उत्साहवर्धन हेतु उपस्थिति अतिथिगण द्वारा विजेता बच्चे व बच्चियों को गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक के साथ साथ राज्य जूडो संघ का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

अतिथिगण- आशीष अरोरा (एस.डी.ओ.पी और पूर्व बालीबॉल इंडिया टीम के कप्तान ) राममूर्ति दीवान (तहसीलदार) शम्भु सोनी ( छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के सचिव) पी.किरण (ब.बा.जिला जूडो संघ के सचिव) अनिल रोचलानी अध्यक्ष (पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा) दयालदास गोविंदानी, इन्दर थारानी, (वरिष्ठ सदस्य पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा)रंजीत दावानी(अध्यक्ष,पोहा संघ) अनीश मेमन (रायपुर जूडो संघ के सचिव) सुरेश गोदवानी श्रीचंद भीरानी, रहंदामल गेहाणी, नंदलाल तनवानी, मंगलानी. किशोर सचदेव. गोविंद सहेता, सुरेश राव (जिला जूडो संघ के कोच) डॉ.विकास आडील (ब.बा.जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष) कैलाश बालानी (बलौदा बाजार जिला हैपकीडो के संरक्षक और प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर) परमानन्द सचदेव, ज्योति मोटवानी, सोनी छाबडिय़ा, शकुन सचदेव, रीना खत्री, शीतल आर्या, कोमल थदवानी, मीना छाबडिय़ा, रीमा बत्रा (सिंधी महिला मंडल भाटापारा)एवं समस्त पत्रकार बंधु शामिल हुए।

आशीष अरोरा (एस.डी.ओ.पी.) ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ,ये भी कहा इस प्रतियोगिता का आयोजन भाटापारा लिए गौरव की बात है मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही यहा आकर। श्री राममूर्ति दीवान (तहसीलदार) ने कहा कडी मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते।

 नगरवासी प्रतियोगिता की प्रशंसा एवं सराहना कर रहे

आगामी नेशनल गेम्स के लिए जो छत्तीसगढ़ की टीम कर्नाटक जाएगी उसके कोच नगर के कोच सुरेश राव के (बालक) का चयन हुआ है एवं (बालिका) टीम के लिए पी.किरण का चयन हुआ है। यह भाटापारा नगर के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं।

अंत में सभी अतिथियों, सहयोगियों श्री गोदड़ीवाला धाम एवं अन्य सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news