बलौदा बाजार

तय समय का उल्लंघन कर बेची जा रही शराब
20-Jun-2023 7:15 PM
तय समय का उल्लंघन कर बेची जा रही शराब

नियमानुसार होगी कार्रवाई-आबकारी अफसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जून। जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय देशी-विदेशी मदिरा दुकानों में दुकान खोलने-बंद होने के निर्धारित समय का उल्लंघन कर मदिरा धड़ल्ले से बेची जा रही है। जिसका फायदा क्षेत्र के सक्रिय कोचियों द्वारा उठाते हुए भारी मात्रा में शराब खरीदकर गांव-गांव में बेचा जा रहा है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के रायपुर मार्ग पर मुख्य सडक़ से लगकर तथा रिसदा मार्ग पर शासकीय उचित दुकान स्थित है। इन दुकानों में कार्यरत कुछ सेल्समैन पर विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में ओवर रेट पर कोचियों को निर्धारित से अधिक मात्रा में सभी तरह के आरोप लगते रहे हैं। यही नहीं जिला मुख्यालय स्थित इन दुकानों के बंद होने का समय रात्रि 9 बजे निर्धारित है। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन कर रात्रि 10 से 11 बजे तक मदिरा विक्रय किया जा रहा है।

शनिवार की रात्रि में पैदल टहलने निकले कुछ लोगों द्वारा रायपुर मार्ग स्थित दुकान के देर रात तक खुला रख कर शराब बिक्री की सूचना दिए जाने के बावजूद दुकान रात्रि 10.15 भी संचालित पाई गई। जहां मदिरा प्रेमी शराब क्रय करते नजर आए।

वहीं देर रात शराब दुकान संचालित होने की सूचना जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी को दी गई। तो उन्होंने कहा कि मामले में जिम्मेदार को नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं आबकारी निरीक्षक जलेश सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसा कृत्य ना दोहराया जाए, इसलिए दोषी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सुबह और शाम को उपलब्ध होती है शराब

अंचल में अवैध शराब बिक्री में संलग्न कोचिये  प्लास्टिक के बड़े थैला लेकर दुकान खुलने के समय प्रात: 9 बजे एवं दुकान बंद होने से पहले रात्रि 9 बजे के बाद के आसपास एकत्र हो जाते हैं। क्योंकि इस दौरान दुकानों में भीड़ नहीं होती। अत: दुकानों में कार्यरत कुछ सेल्समैन द्वारा कोचियों से मिलीभगत कर निर्धारित से अधिक शराब उपलब्ध कराया जाता है। कोचियों को बड़े थैलों, प्लास्टिक की बोरियों में शराब की बोतलें भर कर वाहन के बीच सीट में रखकर ले जाते हुए प्रतिदिन देखे जा सकते हैं।

शराब दुकानों से नगरवासी हलाकान

रिसदा व रायपुर मार्ग पर रात्रि 9 बजे के बाद आमजन भोजन के बाद भ्रमण हेतु निकलते हैं, परंतु शराब दुकानों के आसपास मदिरा प्रेमियों की भीड़ होने के चलते घूमने निकले परिवार के लोगों को सुविधाजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

रिसदा मार्ग में असुविधा को देखते हुए नगरवासियों ने कम अपोजिट दुकानों को हटाने की मांग जिला प्रशासन से किया था, परंतु इन दुकानों को हटाने की वजह रायपुर मार्ग पर नए कम अपोजिट दुकान प्रारंभ कर दिया गया, जिसके चलते हिना दुकानों भागो पर शाम के दौरान लोगों को आवागमन में भी दिक्कतें झेलना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news