कोण्डागांव

ओबीसी महासभा ने जनगणना को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
20-Jun-2023 9:32 PM
ओबीसी महासभा ने जनगणना को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 जून।
ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश इकाई पर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू के निर्देश अनुसार ओबीसी महासभा संभाग उपाध्यक्ष तुलसीराम ठाकुर एवं ओबीसी महासभा संभाग महिला अध्यक्ष चम्पा ठाकुर के नेतृत्व ओबीसी महासभा  बस्तर के द्वारा बस्तर तहसील कार्यालय एस डी एम महोदय  को जनगणना को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ओबीसी महासभा ने जनगणना को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संविधान में सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से पिछडे हुए समुदायों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में 3 वर्ग बनाये गए है। जनगणना में इन तीनों वर्गों की दशाओं के आकडे एकत्रित किए जाने चाहिए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनगणना तो होती है, किन्तु राष्ट्रीय जनगणना फार्मेट के कॉलम में अन्य पिछड़ा वर्ग का पृथक कोड नम्बर नहीं होने के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं होती है। संविधान के अनुच्छेद 340 के परिपालन में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए गठित आयोगों (काका कालेलकर आयोग मंडल आयोग व मध्यप्रदेश रामजी महाजन आयोग) द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना कराये जाने बाबत अनुशंसाएँ की गई है। तदनुसार इस हेतु संसद में बनी सहमति के आधार पर जनगणना 2011 में पृथक से अन्य पिछड़ा वर्ग के आँकड़े एकत्र करने के प्रयास किए गए किन्तु आँकड़े जारी नहीं किए गए।

ओबीसी महासभा द्वारा लंबे समय से प्रतिमाह ज्ञापन देकर राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फार्मेट में ओबीसी का कालम बनवाने शासन-प्रशासन से निवेदन किया जाता रहा है, लेकिन पूर्व की भाँति इस बार भी राष्ट्रीय जनगणना फार्मेट के कॉलम में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का पृथक से कोड नहीं है। फलस्वरुप ओबीसी वर्ग की जनसंख्या तथा उसकी परिस्थितियों का आकलन नहीं हो पायेगा।

जनगणना 2021 के फार्मेट के कॉलम 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नं 3 शामिल कर विगत दो वर्षों से लंबित राष्ट्रीय जनगणना आगामी विधानसभा / लोकसभा चुनाव को देखते हुए शीघ्रातिशीघ्र की जाए एवं जनगणना उपरांत आँकड़े प्रकाशित किया जाए। जिससे ओबीसी समाज भारत देश के नागरिक (मतदाता) होने के नाते जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी प्राप्त कर सके। भारत देश (विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र) में ओबीसी की जनगणना कराए जाने हेतु ज्ञापन / प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर ओबीसी महासभा के सम्भाग महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चम्पा ठाकुर, सम्भाग उपाध्यक्ष तुलसीराम ठाकुर, जिलाध्यक्ष मुन्नालाल यादव, जिलाध्यक्ष युवामोर्चा प्रेमसागर ठाकुर,एवं कमलू राम ठाकुर, अन्य सदस्य सम्मिलित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news