कोण्डागांव

जिपं अध्यक्ष, कलेक्टर-एसपी ने लोगों संग किया योगाभ्यास
21-Jun-2023 8:45 PM
जिपं अध्यक्ष, कलेक्टर-एसपी ने लोगों संग किया योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जून।
बुधवार को कोण्डागांव जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने लोगों के साथ मिलकर सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। इस अवसर पर योग आयोग के मास्टर ट्रेनरों शिवचरण साहू, योगेश्वर साहू, हरिता पाण्डे, सोनल पटेल द्वारा योगाभ्यास कराते हुए विभिन्न योग, आसनों एवं प्राणायाम के संबंध में लोगों को जानकारी देते हुए प्रदर्शन के माध्यम से सभी को योग कराया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन एवं स्वस्थ मन एवं निरोगी काया से जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। इसके लिए हम सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास को अपने जीवन में ढालना चाहिए। कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि योग हमारे तन और मन को स्वस्थ बनाने के साथ हमें आगे बढऩे और समाज तथा राष्ट्र के लिए बेहतर कार्य हेतु प्रेरित करता है। हम सभी को हमारे पूर्वजों की विरासत के रूप में प्राप्त योग को अपने जीवन में उतारकर नियमित रूप से योग करना चाहिए। 

इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं, शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों, युवोदय कोंडानार चैम्प्स के स्वयं सेवकों, आईटीबीपी के खेल प्रशिक्षकों, तीरंदाजी एवं जूडों के खिलाड़ी बच्चों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, सहायक आयुक्त दिनेश नाग, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सीमा ठाकुर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news