कोण्डागांव

साप्ताहिक बाजार से 2 लाख की उठाईगिरी
21-Jun-2023 8:50 PM
साप्ताहिक बाजार से 2 लाख की उठाईगिरी

2 गिरफ्तारी के बाद गैंग के 8 अन्य आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
चोरी की 15 बाइक-40 हजार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जून।
कोण्ड़ागांव पुलिस ने उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया।  हीरापुर साप्ताहिक बाजार में 8 जून को हुई चोरी के फरार आरोपियों को छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 40 हजार रूपए नगद एवं चोरी की 15 मोटर सायकल जब्त किया गया।  आरोपी कोण्डागांव जिले के साप्ताहिक बाजारों/मेला आदि से मोटर सायकल चोरी करते थे । 

थाना माकड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीरापुर साप्ताहिक बाजार में 8 जून को हुई दो लाख रूपए की उठाईगिरी में  13 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया है। पुलिस अफसरों के मागर्दर्शन व एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में थाना माकड़ी एवं सायबर सेल से टीम गठित कर चोरी के अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

कोण्डागांव एसपी वाई अक्षय कुमार ने किया मामले का खुलासा, पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम एरला क्षेत्र में छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा में घेराबंदी कर प्रकरण से सम्बन्धित अन्य 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम हीरापुर साप्ताहिक बाजार से पैसा चोरी करना स्वीकार किए। उक्त आरोपियों ने इसके अतिरिक्त कोंडागांव जिले के साप्ताहिक बाजार एवं मेला स्थल से बड़ी संख्या में मोटर सायकल चोरी करना कबूल किये। 

उक्त आरोपियों द्वारा चोरी के मोटर सायकलों को आरोपी जैन हरिजन ओडिशा एवं सराबू भतरा ओडिशा को बेचना बताये।

आरोपी जैन हरिजन एवं सराबू भतरा चोरी के मोटर सायकलों के नंबर प्लेट बदलकर मोटर सायकल को अन्य व्यक्ति को बेचते थे। दोनों आरोपियों को ग्राम एरला क्षेत्र में छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा में घेराबंदी कर पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किये है।

आरोपियों के कब्जे से हीरापुर साप्ताहिक बाजार में चोरी किये गये रकम में से 40,000/- हजार रूपए को जब्त किया गया। पूर्व में भी गिरफ्तार दो आरोपियों से 27000/- रूपए जब्त किया गया था चोरी किये गये शेष रकम को आरोपियों द्वारा खर्च करना बताये है एवं आरोपीगणों द्वारा अलग-अलग जगहों से चोरी किये गये मोटर सायकलों को अपने साथी जैन हरिजन व सराबु भतरा के पास होना बताये। आरोपी जैन हरिजन के कब्जे से ग्राम भीमागुड़ा में 6 मोटर सायकल एवं आरोपी सराबू भतरा जिला नबरंगपुर (ओडिशा) के कब्जे से ग्राम गिरला में 9 मोटर सायकल सहित कुल 15 नग मोटर सायकल को बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन सिंह जालेस (35)धमतरी,  भुनेश्वर जालेस (23) धमतरी,  नितेष कुमार नेताम (21) गरियाबंद हाल सोन्डुर केनालपारा थाना-मेचका,  सुरेन्द्र हरिजन (26) ओडिशा, निलम हरिजन (28) ओडिशा, समेरष बाईन (36) ओडिशा,  समरेश बाईन (36 ) ओडिशा, जैन हरिजन(27) ओडिशा, सराबू भतरा (45) ओडिशा हैं। उक्त आरोपियों को कई धाराओं के तहत 21 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news