गरियाबंद

अमृत सरोवर तालाब किनारे सामूहिक योगाभ्यास
22-Jun-2023 4:09 PM
अमृत सरोवर तालाब किनारे सामूहिक योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 22 जून। ग्राम पंचायत श्यामनगर में समर्पण ग्रुप तथा ग्राम पंचायत श्यामनगर के संयुक्त तत्वावधान में शासन के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर तालाब किनारे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुंबकम- हर आंगन योग की थीम पर मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक भानुप्रताप साहू ने सामूहिक योगाभ्यास करवाया और सभी को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। अमृत सरोवर के लिए चयनित शीतला तालाब परिसर में जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में आमजन ने योग क्रियाएं की।

इस दौरान उपस्थित संघ के विभाग प्रचारक ठाकुर राम ने निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता बताते हुए सभी लोगों को योग को अभियान के रूप में हर घर तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में योग, प्राणायाम, ध्यान, समाधि आदि की जो विशेषताएं बताईं गईं हैं, आज पूरी दुनिया उन्हें अंगीकार कर रही है।

जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि योग और प्राणायाम करके ध्यान एकाग्र करने की क्षमता को विकसित किया जा सकता है एवं शारीरिक स्फूर्ति के साथ मानसिक शांति का अनुभव योग के माध्यम से संभव है। शिक्षक रुपेन्द्र साहू ने बताया कि हम योग के माध्यम से अपना शारिरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास कर सकते हैं। यह हमारी ऋषि परंपरा का अंग रही है।

प्राचीन भारतीय संस्कृति में योग का महत्वपूर्ण स्थान है जिसकी सुवासित सुगंध आज संपूर्ण विश्व में फैल चुका है। समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू ने कहा कि आज कल के जीवनशैली में योग और अधिक प्रासंगिक हो जाता है।सरपंच दुर्गाछन्नू साहू ने कहा कि जब हम हर दुसरे व्यक्ति को किसी ना किसी सामान्य या गंभीर रोग से ग्रसित पातें हैं, हम किसी भी क्षेत्र में कार्यरत् हो,सफलता व मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए केवल शरीर ही साधन है इसलिए निरोग व मजबूत शारीरिक व मानसिक स्थिति प्राप्त करने के लिए योग की साधना आवश्यक है। वहीं सेवानिवृत पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू ने कविता के माध्यम योग के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से शिक्षक तिलक ध्रुव, छन्नू साहू, सचिव सुरेन्द्र साहू, घनश्याम, हरीश साहू, नेहरू साहू, मनोज साहू, कोमल साहू, डायमंड साहू, सुकालू साहू, साकेत साहू, हरिशंकर, विपिन,विक्रांत, पवन साहू, रोमन साहू, दुर्गा भारतद्वज, कौशिल्या साहू, कनक साहू, भीषम, योगेंद्र वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news