कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने पंचवटी में किया योग
22-Jun-2023 4:35 PM
सीआरपीएफ जवानों ने पंचवटी में किया योग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 22 जून।  कमाण्डेन्ट 188वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भवेश चौधरी के  निर्देशन में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बी/188 वीं वाहिनी सीआरपीएफ केशकाल द्वारा पंचवटी में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस अवसर पर बी/18Q8 वीं वाहिनी केरिपु बल कम्पनी कमाण्डर कंपनी कमाण्डर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में कम्पनी के सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने साथ मिलकर योगाभ्यास किया।

कम्पनी कमाण्डर प्रवीण कुमार ने योगा कार्यक्रम में शामिल सभी जवानों को योग Qके महत्व एवं होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया, साथ ही वासुदेव कुटुंबकम का नारा दिया तथा बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व मिशन लाईफ कार्यक्रम के तहत आम जनता को जागरुक करने के लिए योगा कार्यक्रम 27 मई से प्रारंभ करते हुए विभिन्न स्थानों पर आम जनता के साथ योगा किया गया।

 जिसमें सुरडोंगर, इको पर्यटन केन्द्र टाटा मारी इसी क्रम में 21 जून को पंचवटी केशकाल में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि सभी जवान व जनता शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहे एवं राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान कर सकें।

उक्त कार्यक्रम में सीआरपीएफ के योगा शिक्षक हव. / जीडी रमेश कुमार उप निरीक्षक- सुदीश कुमार, पहार सिंह निगम जनकराज, सहा. उपनिरी. (प्रशा. ) जीवन लाल संख्या में कम्पनी के जवान शामिल हुए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news