कोण्डागांव

जिला अस्पताल का संविदा डॉक्टर कर रहा नर्सिंग होम एक्ट का उल्लघंन
22-Jun-2023 8:54 PM
जिला अस्पताल का संविदा डॉक्टर कर रहा नर्सिंग होम एक्ट का उल्लघंन

   जांच कर कार्रवाई की जाएगी- सीएमएचओ  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जून।
कोण्डागांव के जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मयूर चांद्रेकर की पदस्थापना संविदा डॉक्टर के रूप में की गई है। लेकिन संविदा डॉक्टर के रूप में पदस्थ डॉ. मयूर चांद्रेकर के द्वारा निजी अस्पताल में सेवा देते हुए नर्सिंग होम एक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। 

 कोण्डागांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल और अन्य अस्पतालों में समय-समय पर डॉक्टरों की पूर्ति के लिए संविदा के आधार पर एनएचएम व डीएलएफ फंड से मोटी सैलरी पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाती है। वर्तमान में कोण्डागांव जिला में इन्हीं दो से 6 विशेषज्ञ डॉक्टर और 5 चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गई है। 

विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में जिला अस्पताल में डॉ. मयूर चांद्रेकर की बतौर हड्डी रोग विशेषज्ञ नियुक्ति की गई है। हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त डॉ. चंद्राकर के द्वारा कोण्डागांव में ही संचालित इंद्रावती निजी अस्पताल में इन दिनों सेवा दी जा रही है। 

नर्सिंग होम एक्ट के तहत नहीं कर सकते हैं निजी प्रैक्टिस
इस संबंध में कोण्डागांव स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि, शासकीय और संविदा के तौर पर नियुक्त डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस को लेकर नर्सिंग होम एक्ट में नियम उल्लेखित किए गए हैं। यदि कोई डॉक्टर संविदा कर्मचारी के तौर पर सेवा दे रहा है तो वे किसी भी तरह से निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं। वहीं नियमित शासकीय डॉक्टर केवल क्लीनिक का ही संचालन कर सकता है। वो भी शासकीय सेवा समय को बिना बाधित करते हुए 5 घंटे के लिए क्लीनिक का संचालन करेंगे। वहीं डॉ. मयूर चांद्रेकर के बारे में सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि, मामले की जांच करते हुए कार्रवाई भी की जाएगी।

इस मामले में जब इंद्रावती अस्पताल में पहुंचकर डॉ. मयूर चांद्रेकर से उनके निजी प्रैक्टिस के बारे में पूछा गया तो जॉब से रिजाइन देने के बाद कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news