कोण्डागांव

जो कहा सो किया- मोहन मरकाम
22-Jun-2023 8:55 PM
जो कहा सो किया- मोहन मरकाम

सडक़ निर्माण के लिए साढ़े 23 करोड़ की मिली मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जून।
छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव के प्रयास से कोंडागांव विधानसभा के विकास की कड़ी में एक और कड़ी जुड़ गई और कोंडागांव विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में सडक़ निर्माण के लिए छग शासन लोक निर्माण विभाग को 23 करोड़ 46 लाख की स्वीकृति मिल गई।

जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम चौडंग से चलका मार्ग हेतु 718.03 लाख, ग्राम मलकोट बड़ेपारा से किबई बालेंगा मार्ग हेतु 667.57लाख, ग्राम नेवता से जूनापानी मार्ग हेतु 562.05 लाख, ग्राम बदेबेन्द्रि से शंकर नगर हेतु 395.85 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

विदित हो कि मोहन मरकाम चुनाव के समय मलकोट प्रचार के लिए गए थे, तब वहां के ग्रामीणों ने मोहन मरकाम से ग्राम मालकोट बड़ेपारा से किबई बालेंगा मार्ग के निर्माण की मांग रखी थी और बताया था कि इस मार्ग के निर्माण से किबई बालेंगा की दूरी मालकोट से मात्र 6 किमी रह जायेगी और विशेषकर बारिश के मौसम में इस मार्ग के बनने से इसका लाभ मलकोट सहित आसपास के ग्रामवासियों को मिलेगा, क्योंकि बारिश के मौसम में किबई बालेंगा जाने के लिए बुनागांव होकर जाना पड़ता है, जिसकी दूरी 13 किलोमीटर पड़ती है। तब मोहन मरकाम ने उनसे वादा किया था कि इस मार्ग को मैं जरूर स्वीकृत करवाऊंगा और साथ ही ये भी कहा था कि यदि स्वीकृत नही करवा पाया तो मैं मालकोट वोट मांगने नही आऊंगा और उनके प्रयासों से इसके के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया और जल्द ही इसका निर्माण भी प्रारम्भ हो जाएगा। 

मालकोट सहित सभी गांवों में सडक़ निर्माण की स्वीकृति से ग्रामवासियो में उत्साह है और उन्होंने छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम को धन्यवाद ज्ञापित कर आगामी समय में फिर से कांग्रेस का साथ देने और छग में कांग्रेस सरकार बनाने में सहयोग की बात कही, जिससे कोंडागांव का सतत विकास जारी रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news