कोण्डागांव

कांग्रेसी नेता पर मजदूरी मांगने पहुंचे मजदूर की चप्पलों से पिटाई का आरोप
22-Jun-2023 9:04 PM
कांग्रेसी नेता पर मजदूरी मांगने पहुंचे मजदूर की चप्पलों से पिटाई का आरोप

किसी ने नहीं सुनी फरियाद, पीडि़त पहुंचा एसपी के पास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जून।
कांग्रेस नेता रवि घोष के विरुद्ध शिकायत लेकर फरसगांव क्षेत्र का एक मजदूर 22 जून को कोण्डागांव एसपी कार्यालय पहुंचा। 

एसपी कार्यालय पहुंचे मजदूर का आरोप है कि मजदूरी के एवज में कांग्रेसी नेता रवि घोष ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी है। मजदूरी के बदले मजदूर को मिले अपमान की शिकायत लेकर वह पहले फरसगांव थाना पुलिस से संपर्क कर सलाह लिया। सकारात्मक जवाब न मिलने पर उसने मजदूर संघ से संपर्क किया। लेकिन यहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी। आखिरकार अपने साथ हुए घटना की शिकायत लेकर सुनील कुमार यादव कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। हालाकि सुनील की एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई, फिलहाल उसने अपना निवेदन आवक जावक शाखा में जमा करवा दिया है।

इस घटना पर रवि घोष के रायपुर में होने से दूरभाष में संपर्क हो पाया। मामले में उनका कहना है कि, सुनील कुमार यादव शराब के नशे में घर आकर गालीगलौज करते हुए बदतमिजी कर रहा था। इसके चलते गुस्से में आकर मैंने दो थप्पड़ मार दिया। उन्होंने आगे कहा कि, पूरा छत्तीसगढ़ जानता है-मैं किसी से मारपीट नहीं करता हूं। सुनील कुमार यादव के मामले में उसने हद पार कर दिया था, इस करना से ऐसा किया हूं।

कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर फरसगांव का मजदूर सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, 20 जून की सुबह वह फरसगांव निवासी उत्तम घोष के मकान निर्माण संबंध में मिलने पहुंचा था। यहां उत्तम घोष से सुनील की मुलाकात तो नहीं हुई, लेकिन उत्तम घोष के छोटे भाई रवि घोष वहां उनसे मिले। रवि घोष ने सुनील को आवाज देकर नजदीक बुलाया। देखते ही देखते यहां रवि घोष ने आक्रोशित व्यवहार करते हुए चप्पल से लगातार 3 से 4 बार प्रहार किया गया। अब इस घटना की शिकायत एसपी से की जा रहीं है।

कौन है कांग्रेसी नेता रवि घोष
कांग्रेस के कद्दावर नेता के रूप में रवि घोष पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी पहचान रखते हैं। यदि उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो, वर्ष 1994-95 से 1999-98 तक पहली बार फरसगांव के सरपंच चुने गए। इसके बाद वे जनपद पंचायत फरसगांव उपाध्यक्ष चुने गए। इसके बाद एक बार फिर वे जनपद सदस्य का चुनाव लड़े, लेकिन जनपद सदस्य पद पर ही उन्हें संतुष्ट होना पड़ा। जिला गठन के बाद जिला पंचायत कोण्डागांव का पहला उपाध्यक्ष बनने का मौका भी रवि घोष को मिला। इसी बीच दो बार कोण्डागांव कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाया गया। इन्हीं के कार्यकाल में 2 बार मोहन मरकाम विधायक चुने गए। कांग्रेस के सत्ता में काबिज होने पर रवि घोष को प्रभारी महामंत्री प्रशासन बनाया गया। अब 16 जून को महामंत्री प्रशासन से प्रभारी बस्तर संभाग नियुक्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news