कोण्डागांव

केशकाल घाटी पर आए दिन हादसे व जाम
23-Jun-2023 4:54 PM
केशकाल घाटी पर आए दिन हादसे व जाम

दमकल व क्रेन नहीं, पहुंचने में घंटों लगते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 23 जून। राजधानी रायपुर को बस्तर से जोडऩे वाला एकमात्र मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाटी में इन दिनों आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। साथ ही एनएच 30 पर अक्सर भीषण सडक़ हादसे भी होते रहते हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन के पास न तो दमकल वाहन है न ही अधिक क्षमता का क्रेन हैं।

आपातकालीन स्थिति में दमकल विभाग की आवश्यकता पडऩे पर जिला मुख्यालय कोंडागांव अथवा पड़ोसी जिला कांकेर से दमकल विभाग को बुलाया जाता है। चूंकि केशकाल से कोंडागांव की दूरी 50 किलोमीटर से अधिक व कांकेर भी लगभग 30 किलोमीटर दूर है। ऐसे में दमकल वाहन को केशकाल पहुंचने में काफी देर हो जाती है।

दमकल वाहन के पहुंचते तक राख हो गई ट्रकें

ऐसा ही एक मामला मंगलवार 20 जून की रात देखने को मिला। जहां केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खालेमुरवेंड में दो ट्रक व एक स्वराज माज़दा वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुर्गी दाना से लदी एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते तीनों वाहनों में आग लग गई। जिसके कारण वाहनों में लोड समान भी जलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर कोंडागांव व कांकेर दमकल विभाग से सम्पर्क किया। लेकिन घटनास्थल दोनों जिलों का सरहदी इलाका होने के चलते दमकल वाहन को घटनास्थल पहुंचने में काफी विलंब हो गया। घटना के लगभग ढाई घण्टे के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। दमकलकर्मियों के पहुंचते तक तीनों वाहन जलकर खाक हो गए थे।

पिछले साल भी हुई थी ऐसी ही घटना

इसी प्रकार विगत 13 जून 2022 को एनएच 30 सिंगनपुर में खाद लोड कर आंध्रप्रदेश से रायपुर की ओर आ रही चलती ट्रक में अचानक आग लग गई थी। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग से सम्पर्क किया लेकिन घण्टों तक दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा था। परिणामस्वरूप पुलिस ने बाल्टीयों में पानी भरकर ट्रक में लगी आग को बुझाया था।

जल्द उपलब्ध करवाएंगे दमकल वाहन- एसपी

केशकाल में दमकल वाहन की आवश्यकता के संबंध में पूछने पर कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से केशकाल में दमकल वाहन की आवश्यकता है। यदि केशकाल में दमकल वाहन उपलब्ध होता है तो आपातकालीन स्थिति में पुलिस को होने वाली कठिनाइयों से निजात मिलेगी। हम उच्चधिकारियों से पत्राचार कर केशकाल के लिए दमकल वाहन की मांग करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news