राजनांदगांव

चारा घोटाले की तरह भूपेश का गोबर घोटाला कांग्रेस को ले डूबेगा - रमन
25-Jun-2023 4:28 PM
चारा घोटाले की तरह भूपेश का गोबर घोटाला कांग्रेस को ले डूबेगा - रमन

 लोकार्पण समारोह में रानी दुर्गावती के शौर्य को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम तोरणकट्टा में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए । उन्होंने सामाजिक भवन का लोकार्पण भी किया। लोकार्पण समारोह में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुगलों के खिलाफ संघर्ष करने वाली रानी दुर्गावती ने भारत के इतिहास में अपना अलग स्थान बनाया है। आज उनकी प्रेरणा के कारण ही उनका नाम अमर हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक नारी के संघर्ष की कहानी रानी दुर्गावती के जीवनी से मिलती है। उन्होंने हर बार युद्ध में मुगलों को पराजित किया, लेकिन अंत में उनकी शहादत की पराकाष्ठा देखते ही बनती है कि उन्होंने गिरफ्तार होने या दुश्मन के हाथ से मरने के बजाय रानी दुर्गावती ने अपने हाथों से कटार अपने सीने पर मार दिया और उनका बलिदान इतिहास के लिए प्रेरणादायक बन गया।

डॉ. सिंह ने कहा कि रानी दुर्गावती की एक संघर्षशाली योद्धा के रूप में घर-घर पूजा की जाती है। डॉ. सिंह ने कहा कि राजनांदगांव और तोरणकट्टा के निवासियों की मदद से ही वह 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे और 15 वर्षों की उपलब्धियों के लिए इस दौरान छत्तीसगढ़ की अलग पहचान बनी। जिसमें सडक़ों का जाल फैलाया गया। 58 लाख गरीब परिवारों को एक रुपए किलो में चावल उपलब्ध कराने की योजनाएं शिक्षा के क्षेत्र में हाईस्कूल, मिडिल स्कूल की लगातार वृद्धि की गई । किसानों को सरकारी बैंक से 0 प्रतिशत ब्याज दर में राशि मुहैया कराई गई। किसानों को नि:शुल्क पंप कनेक्शन प्रदान किए गए और बेहतर सिंचाई के लिए हर संभव प्रयास किए गए।

डॉ. सिंह ने कहा कि वे जिस गांव भी जाते है, वहां गांव के लोग बताते हैं कि यहां जितना भी कार्य हुआ है, आपके कार्यकाल में हुआ है और साढ़ 4 साल में भूपेश सरकार ने कुछ नहीं किया है। डॉ. सिंह ने भूपेश सरकार पर तंज कसते कहा कि गरवा-घुरवा-नरवा बाड़ी के नाम पर भूपेश सरकार ने गोबर घोटाला किया है। बिहार के चारा घोटाले की तरह छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला भूपेश सरकार को ले डूबेगा। 13 सौ करोड़ रुपए का घोटाला करते सरकार ने प्रत्येक गौठान में लागत 19 लाख रुपए का खर्च दिखाया है। डॉ. सिंह ने कहा कि शराबबंदी की कसम खाने वाले लोग घर- घर पहुंचा कर शराब बांट रहे हैं, वह भी दुगने मूल्य पर। डॉ. सिंह ने कहा कि आने वाले चुनाव में ऐसी भ्रष्ट सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।

कार्यक्रम के पश्चात डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों के पत्रक ग्रामवासियों को वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन रामकिशन साहू एवं आभार प्रदर्शन कुंवर सिंह मंडावी ने किया।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, रोहित चंद्राकर, मनोज साहू, सेवती साहू, अशोक देवांगन, कृष्णा तिवारी, रामानंद उईके, कन्हैया नेताम, खिलावन यादव, यशवंत निषाद, मोहन ठाकुर, उमाबाई ठाकुर, सरिता चंद्राकर, मिथलेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news