राजनांदगांव

अपहरण का प्रयास दो आरोपी पकड़ाए
25-Jun-2023 4:30 PM
अपहरण का प्रयास   दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। नाबालिग बच्ची को सूनेपन का फायदा उठाते अपहरण का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 23 जून को थाना क्षेत्र का प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर को उसकी बहू और 7 साल की भतीजी घर में अकेले थे। सूनेपन का फायदा उठकर दो अज्ञात व्यक्ति उसके भतीजी को बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे, जिसे बहू के मौके पर आ जाने से छोडक़र भाग गए। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 146/2023 धारा 454, 363,  365, 511,  34 भादस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते  एसपी अंकिता शर्मा को अवगत कराकर मार्गदर्शन लेकर अनुविभागीय अधिकारी गंडई के नेतृत्व में टीम तैयार कर घटनास्थल एवं चस्मदीदों का कथन लेकर आरोपियों के विरूद्ध  साक्ष्य संकलन किया गया।

जानकारी के अनुसार आरोपी घटनाकारित कर फरार होने का प्रयास कर रहे थे, जिसे घटनास्थल के आसपास रहने वाले आमजन एवं पीडि़त परिवार के परिजनों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मोतीलाल टेकाम निवासी ग्राम कटकटोला गिडौरी बिरसा बालाघाट मध्यप्रदेश  तथा नागजी निवासी खारा पासवारिया, पासवाडीए खारा सातापार, अंजार, कच्छभुज गुजरात का रहने वाला बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news