राजनांदगांव

पुलिस ने जनचौपाल लगाकर दी जानकारी
25-Jun-2023 4:40 PM
पुलिस ने जनचौपाल लगाकर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जनचौपाल लगाकर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना हमर बेटी हमर मान के तहत जानकारी और महिलाओं एवं बच्चों को उनके कानूनी अधिकार संबंधी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को एमएमसी जिले की एसपी रत्ना सिंह, एएसपी पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के दिशा-निर्देश पर सीतागांव थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे एवं स्टॉफ द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जनचौपाल लगाकर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना हमर बेटी हमर मान के तहत जानकारी और  महिलाओं एवं बच्चों को उनके कानूनी अधिकार संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें  वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्रॉड, लाटरी लगने के नाम पर ठगी, फेसबुक इस्टाग्राम में अंजान लोगों से दोस्ती न करने, किसी भी अंजान व्यक्ति से अपना आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर और ओटीपी नंबर साझा न करने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने, बाइक में तीन सवारी सफर न करने, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने व सामग्री बेचने के  नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने कहा गया।

अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप, नारकोटिक्स ड्रग्स, शराब, तंबाखू, गुड़ाखू  सेवन के बुरे प्रभाव के बारे में एवं यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी मानपुर एवं थाना प्रभारी सीतागांव के मोबाइल नंबर को नोट कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news