राजनांदगांव

पीएचई की मॉनिटरिंग और ठेकेदारों की मनमानी को लेकर शिकायत
25-Jun-2023 5:03 PM
पीएचई की मॉनिटरिंग और ठेकेदारों की मनमानी को लेकर शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति, अधूरे निर्माण और ठेकेदारों की लापरवाही को लेकर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है।

 उन्होंने कहा कि विभागीय मॉनिटरिंग में ढिलाई के चलते डोंगरगांव विकासखंड में जल जीवन मिशन योजना के कार्य ढर्रे पर है। कार्यों के अनुबंध को महीनों और सालभर से अधिक बीत जाने के बाद भी काम अधूरा है और लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं कई जगहों पर निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत है।

जिला अध्यक्ष मदन साहू ने इन खामियों को लेकर शिकायती पत्र लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को सौंपा है। उन्होंने विभागीय कामकाज, मिशन के कार्य में उदासीनता को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।

शुक्रवार को जिला अध्यक्ष के साथ जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चुम्मन साहू, जिला किसान कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम साहू, गौतम वर्मा, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षद्वय चुम्मन साहू, जयचंद ठाकुर व ब्लॉक महामंत्री हेमंत साहू पीएचई कार्यालय पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news