राजनांदगांव

सामूहिक विवाह: परिणय सूत्र में बंधे 23 जोड़े
25-Jun-2023 5:16 PM
सामूहिक विवाह: परिणय सूत्र में बंधे 23 जोड़े

19 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज एवं 4 जोड़ों का बौद्ध रीति से हुआ विवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सतनाम भवन राजनांदगांव में आयोजित सामुहिक विवाह में 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें 19 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ। वहीं 4 जोड़ों का बौद्ध रीति से विवाह हुआ। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख सहित अन्य अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी। योजनांतर्गत अतिथियों द्वारा वर-वधुओं को चेक एवं उपहार सामग्री दी गई। विवाह स्थल में ही मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत सभी 23 जोड़े का आवश्यक दस्तावेज लेकर विवाह पंजीयन का कार्य किया गया।

विवाह समारोह में अधिकारी, कर्मचारी एवं परिजनों ने बारात में शामिल होकर खूब आनंद लिया। बारात ठाकुर प्यारेलाल चौक से सतनाम भवन तक आयी। बारात में सभी खुशी से झूम उठे एवं फटाखे भी फोड़े। ठाकुर प्यारेलाल चौक में स्थित मंदिर में सभी दूल्हों ने भगवान से आशीर्वाद लिया। कन्याओं को तैयार करने हेतु अलीशा ब्यूटी पार्लर द्वारा नि:शुल्क सेवा दी गई। कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं परिजनों के लिए नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी एनएस रावटे, तहसीलदार  प्रफुल्ल गुप्ता, नायब तहसीलदार देविका, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सीके लाड़े, सभापति स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति खिलेश्वरी साहू, पार्षद पिंकी साहू एवं शकीला बेगम, सुलोचना एवं सरिता सिंह सहित अन्य अतिथि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, परिजन, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजक परियोजना अधिकारी राजनांदगांव शहर  रीना ठाकुर एवं परियोजना अधिकारी राजनांदगांव ग्रामीण 1  पीआर खुटेल रहे। कार्यक्रम का संचालन आस्था शर्मा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news